सख्त नियमो के अनुपालन के साथ ही कोरोना संकट के बीच खुला अक्षरधाम मंदिर

0
520

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, कोरोना महामारी के बीच मंगलवार से स्वामीनारायण क्षअरधाम मंदिर खुल गया। मंदिर में लोगों को शाम 5 से 7 के बीच प्रवेश दिया जाएगा। म्यूजिक फाउंटेन खुला, मगर एग्जीबिशन हॉल बंद रहेगा। मंदिर में प्रवेश करने वाले लोगों को अनिवार्यरूप से मास्क लगाना जरूरी होगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखना होगा। हालांकि आज मंदिर भक्तों की चहल पहल पहले जैसी नहीं रही। मंदिर में प्रवेश से पहले लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इस प्रक्रिया के बाद ही मंदिर में प्रवेश की इजाजत दी जा रही है।
सनद् रहे कि कोरोना संकट से पहले स्वामीनारायण क्षअरधाम मंदिर में रोजाना दिल्ली-एनसीआर व देश के अन्य हिस्सों से लाखों की संख्या में लोग पहुंचते थे। अक्षरधाम मन्दिर को गुलाबी, सफेद संगमरमर और बलुआ पत्थरों के मिशण्रसे बनाया गया है। इस मंदिर को बनाने में स्टील, लोहे और कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया गया। मंदिर को बनाने में लगभग पांच साल का समय लगा था।
श्री अक्षरपुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के प्रमुख स्वामी महाराज के नेतृत्व में इस मंदिर को बनाया गया था। करीब 100 एकड़ भूमि में फैले इस मंदिर को 11 हजार से ज्यादा कारीगरों की मदद से बनाया गया। पूरे मंदिर को पांच प्रमुख भागों में विभाजित किया गया है। मंदिर में उच्च संरचना में 234 नक्काशीदार खंभे, 9 अलंकृत गुंबदों, 20 शिखर होने के साथ 20 हजार मूर्तियां भी शामिल हैं। मंदिर में ऋषियों और संतों की प्रतिमाओं को भी स्थापित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here