हिंदुराव अस्पताल कोविड केंद्र नहीं, मरीजों को बहिरंग सेवाएं मिलेगी

0
494

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, हिंदुराव अस्पताल को अब महाकारी कोरोना के उपचार व निदान केंद्र संबंधी सूची से अलग कर दिया गया है। सेनेटाइज प्रक्रिया के बाद अब इस अस्पताल में बहिरंग विभाग में हर बीमारियों के मरीजों को सामान्य दिनों की तरह ही इलाज व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। हालांकि यहां पर बीते तीन दिनों से डाक्टरों की वेतन की मांग को लेकर हड़ताल चल रही है। दिल्ली सरकार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव विक्रम देव दत्त ने जारी आदेश में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त और हिंदुराव अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को जारी आदेश में कहा कि है कि इस अस्पताल को कोविड केंद्र 14 जून 2020 को कोविड केंद्र में तब्दील किया गया था। अब चूंकि दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार द्वारा परिचालित कोविड केयर सेंटर में बिस्तरों और आईसीयू की पर्याप्त सुविधाएं व संख्या है तो यहां पर अब कोविड केंद्र खत्म किया जाता है। यहां उपचाराधीन कोविड के सभी रोगियों को दूसरे कोविड केंद्रों में शिफ्ट किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here