संभल कर: मेट्रो में कर रहे हैं सफर, तो बहरे ना होना जाना

0
700

ज्ञानप्रकाश/भारत चौहान
नई दिल्ली , यदि आप दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे हैं तो आपको भी बेहरे होने का खतरा है। ऐसा हम नहीं बल्कि विशेषज्ञ कह रहे हैं। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डा. जेसी पासी के मुताबिक दिल्ली में बढ़ते नॉइस पलूशन के साथ मेट्रो में भी अब काफी नॉइस पलूशन रहने लगा है। हालांकि डीएमआरसी इसे कंट्रोल करने के काफी प्रयास कर रहा है।
लोकनायक अस्पताल के प्रफेसर डा. रवि मेहर का कहना है कि मेट्रो स्टेशन और मेट्रो के अंदर में नॉइस पलूशन 70 से 90 डेसिबल (डीबी) तक पहुंच गया है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति ईयरफोन में गाना सुनना चाहता है तो उसे मेट्रो के साउंड से भी तेज आवाज में गानें सुनने पड़ेंगे और इस तरह कानों में जाने वाली ध्वनि का लेवल 100 से 110 डीबी के बीच पहुंच जाएगा। यदि इसी स्थिति में कोई व्यक्ति रोजाना दो घंटे ईयरफोन में गानें सुनता है तो उसके बेहरे होने की संभावना दोगुनी हो जाती है। बड़ी बात यह है कि मेट्रो में ज्यादातर लोग ईयरफोन का इस्तेमाल करते दिखाई पड़ते हैं। ऐसे में बेहरेपन की समस्या होना लाजिमी है। डा. मेहर का कहना है कि दो-तीन हफ्ते में उनके पास एक या दो ऐसे केस आ रहे हैं जिसमें लोगों को सुनने में परेशानी होने लगी है और बातचीत में यही पता चलता है कि वह रोजाना मेट्रो से सफर कर रहे हैं और ईयरफोन में तेज आवाज में गानें भी सुनते हैं। कुछ समय पहले एक स्टडी की गई थी जिसमें यह पाया गया था कि मेट्रो में नॉइस पलूशन का स्तर 70 से 90 डीबी के बीच है।
सड़क भी नहीं है सुरक्षित:
इंडियन ईएनटी फोरम के अनुसार सड़क से लेकर मेट्रो, हर जगह नॉइस पलूशन है। सड़क पर नॉइस पलूशन मेट्रो से भी ज्यादा है। खासकर आईटीओ, कश्मीरी गेट, आनंद विहार जैसी जगहों पर नॉइस पलूशन का स्तर 100 से 120 डीबी के बीच पहुंच जाता है। ऐसे में बेहरेपन की समस्या होना लाजिमी है। खास बात यह है कि इस बेहरेपन का तुरंत पता नहीं चलता, कुछ समय बीत जाने के बाद इसका अहसास होता है। फोरम के अनुसार ऐसे में हमने सरकार से यह भी मांग की है कि राजधानी में एक्यूआई की तरह एनक्यूआई भी बनाया जाए ताकि रोजाना के नॉइस पलूशन के बारे में पता लगता रहे।
डीजे वाले बाबू आवाज स्लो तो कर दे:
यदि आप किसी शादी-ब्याह में या फिर किसी क्लब में हैं तो डीजी के पास तो कतई खड़े ना हों क्योंकि डीजे से 120 से 130 डीबी तक नॉइस पलूशन निकलता है जो किसी भी व्यक्ति को बहरा कर सकता है। कुछ देर डीजी के पास खड़े रहने के बाद जब आप उससे थोड़ा दूर जाते हैं तो कानों में सन्न की आवाज आती है जो इस बात का प्रतीक है कि डीजे से कितनी बड़ी मात्रा में नॉइस पलूशन निकल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here