एम्स से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस पर क्यों भड़के लालू?

0
627

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली महीने भर से रांची के वृषा मुंडा जेल से कैदी के रूप में तबियत बिगड़ने की शिकायत पर दिल्ली के अंसारी नगर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लाए गए बिहार के पूर्व मख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव कई सुराग छोड़ गए। उनके समर्थकों ने एम्स के गार्ड्स से मारपीट की तो वहीं उनको विदाई देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करीब 20 मिनट तक एम्स में रहे। उनकी कुशलक्षेम जाना। समर्थकों ने उन्हें डिस्चार्ज करने पर बवाल किया। करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है। एम्स ने अपनी शिकायत में कहा कि लालू प्रसाद यादव को छुट्टी मिलने के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सोमवार को एम्स से छुट्टी मिल गई, इसके बाद उन्हें रांची रिम्स ले जाया गया। एम्स से छुट्टी मिलने के बाद उनको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ले जाया गया, जहां वह पुलिस पर भड़क गए। यहां तक कि उन्होंने दारोगा को डांट भी लगा दी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लालू प्रसाद यादव ने कहा ‘पुलिस वाला मुझे वापस जाने के लिए कह रहा है, कहा रहा है कि एसपी ने कहा है, एसपी हमारा बॉस है क्या?‘ एम्स से छुट्टी मिलने को लालू यादव ने राजनीतिक कदम करार दिया है। लालू ने तो यहां तक कह दिया कि एम्स से छुट्टी मिलना राजनीतिक साजिश है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर उन्हें छुट्टी दी गई है। लालू यादव ने एम्स को चिट्ठी लिखकर गुजारिश की थी कि उन्हें छुट्टी नहीं दी जाए। एम्स ने दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है। एम्स ने अपनी शिकायत में कहा कि लालू प्रसाद यादव को छुट्टी मिलने के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की। इसमें सिक्योरिटी गार्ड खुर्शीद आलम भी घायल हो गया। लिखित शिकायत में इस मामले पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज (एफआईआर) करने की भी मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here