आम आदमी पार्टी के दो धुरंधर अनशनकारी पंहुचे अस्पताल

0
747

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली उपराज्यपाल कार्यालय में 13 जून से अनशन पर बैठे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार को अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को रविवार को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक वरिष्ठ चिकित्सक ने सिसोदिया के मूत्र में कीटोन के स्तर में तेजी से वृद्धि के बाद उन्हें अपराहन करीब 3 बजे के करीब दिल्ली सरकार के हास्पिटल लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया। केजरीवाल ने भी ट्वीट किया कि मनीष सिसोदिया को अस्पताल ले जाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को भी तबीयत बिगड़ने के बाद कल देर रात एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जैन उपराज्यपाल कार्यालय पर मंगलवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर थे जबकि सिसोदिया बुधवार से अनशन पर थे। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा. जेसी पासी के अनुसार उनके शरीर में शर्करा का स्तर कल 49 इकाई (एमजी / डीएल) था जबकि कीटोन स्तर अधिक पाया गया। हालांकि उनका रक्तचाप 120/82 था। सिसोदिया को अस्पताल ले जाये जाने से एक घंटे से भी कम समय पहले आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया था, मनीष सिसोदिया के कीटोन का स्तर 7.4 तक पहुंच गया है। कल यह 6.4 था। आदर्श रूप से यह शून्य होना चाहिए। कीटोन का स्तर अगर दो से अधिक हो तो उसे खतरनाक माना जाता है। चिकित्सकों का दल उन्हें देखने के लिए उपराज्यपाल कार्यालय पहुंच रहा है।
डा. पासी ने बताया कि जैन को सिरदर्द, चक्कर आने, पेट में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और पेशाब नहीं होने की शिकायत के बाद रात 11 बजकर 50 मिनट पर अस्पताल लाया गया। श्री जैन खाना नहीं खा रहे और उन्हें नसों के जरिए ग्लूकोज, इलेक्ट्रोलाइट्स और दवाइयां दी जा रही हैं। विशेषज्ञों की हमारी टीम ने आज फिर उनकी हालत का जायजा लिया और कुछ अन्य जांच कराने की सलाह दी। उन्हें अगले 24 घंटों तक निगरानी में आईसीयू में रखा जाएगा।
सनद् रहे:
केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी आईएएस अधिकारियों को ‘हड़ताल’ समाप्त करने का निर्देश देने की मांग को लेकर 13 जून से उपराज्यपाल कार्यालय पर धरने पर बैठे हैं। निगरानी जांच टीम में शामिल एक डाक्टर ने बताया कि श्री जैन की हालत स्थिर है। हालांकि उन्हें एलएनजेपी अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। इसी बीच सपा नेता और राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव अस्पताल जाकर दोनों मंत्रियों से मिले। आप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि यादव ने अपनी ओर से पूरा समर्थन देने का आासन दिया। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी अस्पताल जाकर जैन का हालचाल जाना और इससे जुड़ी तस्वीरें साझा कीं।
पांच विभाग के एक्पर्ट्स की हैं निगरानी में:
श्री जैन की सेहत का आब्जरवेशन पांच विभाग की टीम के एक्पर्ट्स कर रहे हैं। इसके तहत हृदय, अन्त:स्रवी विशेषज्ञ, स्नायु तंत्रिका विभाग और उदर विकृति विभाग के साथ ही मूत्र एवं गुर्दा विभाग के एक्सपर्ट्स कर रहे हैं। इस टीम में 12 डाक्टरों को शामिल किया गया है। विशेषज्ञों की टीम हर चार घंटे के अंतराल में उनके शरीर में हो रहे बदलाव का जायजा कर रही है। टीम ने सायं 6 बजे कुछ अन्य जांच कराने की सलाह दी। उन्हें अगले 24 घंटों तक निगरानी में आईसीयू में रखा जाएगा।
अस्पताल को सख्त हिदायत न दें मीडिया को जानकारी:
स्वास्थ्य मंत्री की देखरेख कर रहे डाक्टरों की टीम में शामिल एक वरिष्ठ डाक्टर ने कहा कि सिर्फ जानकारी अस्पताल के निदेशक डा. पासी ही कर सकते हैं। डा. पासी को भी निर्देश दिया गया है कि वे मीडिया से बात न करें। जो बुलेटिन तैयार करें उसे स्वयं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देखेंगे फिर मीडिया को जानकारी दे। डाक्टर ने कहा कि चूंकि केजरीवाल ने ही कल रात पुष्टि की कि उनके केबिनेट मंत्री अस्पताल मे भर्ती हुए हैं। उन्होंने ट्वीट किया स्वास्थ्य खराब होने के चलते सत्येन्द्र जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सनद् रहे:
केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया , सत्येन्द्र जैन और गोपाल राय पिछले आठ दिन से उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में धरने पर बैठे हैं। वे उपराज्यपाल से आईएएस अधिकारियों को निर्देश देने की मांग कर रहे हैं कि अधिकारी अपनी हड़ताल वापस ले लें और घर – घर राशन पहुंचाने की योजना स्वीकार कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here