ज्ञान प्रकश नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के कारण 44 लोगों की मौत हो गई जिससे यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 5,898 हो गई। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के 3,324 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.17 लाख से अधिक हो गई। दिल्ली सरकार द्वारा देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार दो से 12 अक्टूबर के बीच रोजाना नए मामलों की संख्या 3 हजार से कम रही थी। आंकड़ों के अनुसार, 10 अक्टूबर और 29 सितंबर को शहर में 48 मरीजों की मौत हुयी थी जो 16 जुलाई के बाद किसी एक दिन की सबसे ज्यादा संख्या थी। 16 जुलाई को दिल्ली में 58 मरीजों की मौत हो गयी थी। दिन भर में कुल 56,950 नमूनों की जांच की गई जिससे बुधवार को 3, 324
नए मामलों का पता चला। इसी तरह से बता दें कि मंगलवार को 45 लोगों ने कोविड से दम तोड़ा था तो मृतकों बुधवार को 44 दर्ज की गई। कोरोना काल में मरीजों की मौत होने से कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,898 हो गयी। इस बीच विभिन्न कोविड हास्पिटलों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 5, 063 हो गयी तो इस दौरान कोविड केयर सेंटर में 876, कोविड हेल्थ सेंटर में 280 दर्ज की गई। दिल्ली शहर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 3, 17, 548 हुई, तो वहीं स्वस्थ होने वालों की रफ्तार में भी तेजी दर्ज की गई। अब तक कुल संक्रमितों में से 2, 89, 747 लोग स्वस्थ होकर अपनी दिनचर्या सामान्य कर रहे हैं। दिन भर में हुई कुल टेस्टिंग में से 12, 596 आरटी पीसीआर, 44, 354 रेपिड एंटीजेन टेस्टिंग हुई। अब तक कुल टेस्टिंग करने वालों की संख्या 37, 71, 273 दर्ज की जा चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार पॉजिविटी रेट 5. 84 फीसद, दस दिनों में 1.44 फीसद की मृत्यु हुई, कम्यूलेटिव पॉजिटिव रेट 8.42 फीसद तो वहीं मृत्युदर की रफ्तार 1.86 तक दर्ज की गई। कंटेनमेंट जोन 2, 748 दर्ज किए गए।