महिला उद्यमियों को रक्षा उत्पादन में हिस्सेदारी बढानी चाहिए : सीतारमण

0
543

भारत चौहान नयी दिल्ली रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि महिलाओं के स्टार्ट अप में प्रवेश को सुगम बनाने और उन्हें समान अवसर मुहैया कराने के लिए कदम उठाए गए हैं ताकि वे रक्षा आपूर्ति के क्षेत्र में प्रवेश कर सकें।फिक्की महिला संगठन द्वारा वर्ष 2017-18 के लिए जारी लैंगिक समानता सूचकांक पर एक अध्ययन को जारी करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि महिला उद्यमियों को रक्षा उत्पादन और खरीद में हिस्सेदारी बढाने का तरीका खोजना चाहिए। मंत्री ने असंगठित क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी पर अध्ययन की आवश्यकता जताई क्योंकि इसमें संगठित क्षेत्र की तुलना में ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिलता है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ( फिक्की ) के फिक्की लेडिज ऑग्रेनाइजेशन ( एफएलओ ) की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा , ‘‘ महिला उद्यमियों को रक्षा उत्पादन और खरीद में भागीदारी बढानी चाहिए जिससे महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराने में मदद मिलेगी। ’’मंत्री ने कहा ‘‘ एफएलओ जैसे संगठनों को असंगठित क्षेत्र में अध्ययन कराना चाहिए जहां संगठित क्षेत्र की तुलना में ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिलता है। प्रधानमंत्री के मुद्रा योजना में 50 फीसदी से ज्यादा महिलाएं लाभान्वित हुईं और उन्होंने ऋण लिया। असंगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन और समस्याओं पर अध्ययन कराने और आंकड़े इकट्ठा किए जाने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here