विश्व सत्संग सभा ने बच्चो के साथ मनाया तीज का त्यौहार

0
779

भारत चौहान दिल्ली, सावन का महीना बड़ा ही उल्लास भरा महीना माना जाता है भारतीयों के लिए सावन का महीना अनेक रंग लेकर आता है इस मौसम में जंहा वर्षा ऋतू लोगो को बारिश से सराबोर करती है वंही हरियाली लोगो के मन में खुशिया भरने का काम भी करती है और जब बात हो खुशियों की तो वो अगर किसी के साथ साँझा की जाये तो दुगनी हो जाती है ऐसा ही कुछ देखने को मिला दिल्ली में आयोजित किये गए विश्व सत्संग सभा की ओर से हरियाली तीज महोत्सव कार्यकर्म में जंहा ये पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया .इस मौके पर संस्था की और से गरीब बच्चो के लिए अनेक कार्यकर्मो का आयोजन किया गया साथ ही संस्था ने उन्हें स्कूल बैग्स भी वितरित किये यह उत्सव केशोपुर सब्जी मंडी, तिलक विहार और साहपुरा इलाके की झुग्गियों में रह रही गरीब महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था.इस मौके पर संस्था की ट्रेजरार प्रीति सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उदेश्य महिलाओ को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना था | उन्होंने बताया कि महिलाओं को शिक्षा के साथ -साथ उनकी सिलाई, कढ़ाई और अन्य रुचियों के बारे में जानकारी ली गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here