स्वदेश में दांतों का इलाज 900 फीसद तक सस्ता

0
2709

भारत चौहान नई दिल्ली । अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर और थाइलैंड की तुलना में भारत में नये दांत लगाना तथा संबंधित बीमारियों का इलाज 900 प्रतिशत तक सस्ता है।
सेवा क्षेत्र के तहत दंत चिकित्सा और संबंधित उद्योग के एक सव्रेक्षण के अनुसार भारत में दांतों की देखभाल के प्रति जागरुकता बढ़ रही है। देश में प्रतिवर्ष एक लाख से तीन लाख तक लोगों के नये दांत लगाए जा रहे हैं। एकेडमी ऑफ ओरल इंप्लांटोलॉजी के अनुसार यह आंकड़ा घुटना तथा कुल्हा बदलवाने वाले लोगों के बराबर है। आधुनिक तकनीक से 85 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को भी नये दांत लगाना संभव हो गया है। इससे मधुमेह और उच्च रक्तचाप के मरीजों में भी सफलता की दर लगभग 100 प्रतिशत तक होती है।
सव्रेक्षण में कहा गया है कि दंत चिकित्सा उद्योग में पिछले एक दशक के दौरान काफी सुधार हुए हैं और आम जनता के बीच इसकी काफी मांग है। अन्य देशों की तुलना में भारत में नए दांत लगाना सस्ता है। अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर और थाइलैंड की तुलना में यह देश में 20 फीसद से 900 फीसद तक सस्ता है।
एकेडमी ऑफ ओरल इंप्लांटोलॉजी के अध्यक्ष डा. प्रफुल्ल बाली ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं और स्पोट्र्स इंजरी के कारण दांत की तकलीफ के मामले बढ़े हैं। वि स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक हर साल सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में भारत सबसे आग हैं। इसके अलावा, देश में आबादी का एक बड़ा हिस्सा ऐसा भी है जो बेहतर और अधिक सेहतमंद जीवन जीने के बेहतर विकल्पों को लेकर अधिक जागरूक भी है। सव्रेक्षण में कहा गया कि देश में दंत स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरुकता और विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता को देखते हुए इस उद्योग से जुड़ी चिकित्सा उपकरण कंपनियां भारत में निवेश की संभावनाएं तलाश रही हैं। इसके लिए दंत चिकित्सा सेवा से जुड़ी कई वैिक कंपनियां भारत में कारोबार करने की योजना बना रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here