पश्चिम बंगाल मामले पर संसद में हंगामा

0
658

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, बंगाल में शारदा चिटफंड घोटाले के मामले में सीबीआई की कार्रवाई को लेकर सोमवार को संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ, जिसके कारण दोनों सदनों में कोई कामकाज नहीं हुआ। लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे को लेकर न तो प्रश्नकाल हुआ और न ही शून्यकाल हुआ। भोजनावकाश के बाद दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर र्चचा शुरू होनी थी, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण र्चचा शुरू नहीं हो सकी और कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। ये सदस्य ‘‘सीबीआई तोता है तथा चौकीदार चोर है’ के नारे लगा रहे थे।दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल सहित कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने आसन के सामने आकर पहले की तरह ही हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस के सदस्य राफेल को लेकर हाथ में तख्तियां लिए हंगामा कर रहे थे। अंत में लोकसभा की कार्यवाही नहीं चली। यह हाल राज्यसभा का भी रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here