महिला उद्यमियों के लिए उद्यम सखी पोर्टल

0
638

भारत चौहान
नयी दिल्ली सूक्ष्म ,लघु और मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए आज‘उद्यमसखी’पोर्टल शुरु किया।
श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि देश में इस समय 80 लाख ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अपना कारेाबार शुरु किया है और उसे सफलता पूर्वक चला रही हैं। उन्होंने कहा भारतीय महिलाएं देश की आर्थिक प्रगति में अहम भूमिका निभा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि पोर्टल के जरिए एक ऐसा नेटवर्क बनाने का प्रयास किया गया है जिससे उद्यमशीलता को बढावा दिया जा सके और साथ ही महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए कम लागत वाली सेवाओं और उत्पादों के लिए कारोबार के नए मॉडल तैयार किए जा सकें।
केंद्रीय मंी ने कहा कि पोर्टल से महिला उद्यमियों को कारोबार शुरु करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण,निवशेकों से सीधे संपर्क,बाजार सव्रेक्षण, सुविधा तथा तकनीकी सहयोग जैसी मदद उपलब्ध करायी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here