जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र, प्रोफेसर अनिश्चितकालीन भूख हडताल पर

0
640

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार से संस्थान के लिए एक नये परिसर की मांगकरते हुए जीबी पंत सरकारी इंजीनियंिरग कॉलेज के छात्र और प्रोफेसर आज अनिश्चितकालीनभूख हडताल पर चले गये।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पिछले साल अप्रैल में उनके प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्रों और शिक्षकों से मुलाकात की थी और एक नये परिसर का वादा किया था। यह मामला सरकार के पास अभी भी लंबित है।
उन्होंने कहा कि परिसर 23 एकड भूमि में बनाने का प्रस्ताव है।
पिछले साल नवंबर में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषर्द एआईसीटीईी नेकालेज को बुनियादीढांचे की कमी के कारण अकादमिक वर्ष 2017-18 के लिए छात्रोंदाखिला देने सेरो क दिया था।
कॉलेज के एक प्रोफेसर जोशिल के अब्राह्म ने आरोप लगाया, ‘‘ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल ने हमें एक नया परिसरदेने का वादा पूरा नहीं किया बल्कि उन्होंने एक नये ंिप्रसिपल को कॉलेज में प्रदर्शन से निपटने के लिए भेजा। नयेंिप्रसिपल ने छात्रों और संकाय के सदस्यों को धमकाया।’’
पिछले साल, प्रदर्शन के दौरान अब्राह्म का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनसे मिलने एम्स गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here