दिल्ली के इंडिया गेट पर दिखा विंटेज कारो का जलवा

0
1183

भारत चौहान नई दिल्ली

दिल्ली के इंडिया गेट से गुरुग्राम गोल्फ कोर्स तक का सफर तय किया आज विंटेज कारो ने.चमचमाती और बेहद आकर्षक लुक वाली इन कारो को जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया.मौका था 21 गन सेल्यूट विंटेज कार रैली का.जिसका आज 8 वा एडिशन निकाला गया.
इस रैली में 1903 की हम्बरेट्, राॅल्स राॅयल्स की 1908 की सिल्वर घोस्ट, द 1930 फैन्टम, द 1938 फैन्टम ।।। और द 1965 सिल्वर क्लाउड थर्ड जैसे कुछ प्रमुख नाम इनमें शामिल थी
इस शो में कुछ कारों ऐसी कारो ने भाग लिया जिनके अब के अंतिम बचे संस्करण ही रह गए है जैसे अमेरिका की वर्ष 1939 डेलेज डी-8 और यूके की द सिल्वर क्लाउड, द 1942 पैकर्ड लिमो जो कि विश्व युद्ध से पूर्व की पैकर्ड की एकमात्र बची हुई निशानी है, इसके साथ ही रिस्टोर्ड की गई आर्मस्ट्रांग सिडली, जो इससे पूर्व कपूरथला पंजाब के महाराजा के स्वामित्व में रही के साथ ही कई अद्वितीय कारों का प्रदर्शन यहां किया गया है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाई और कहा की ये अपने आप में एक बहुत सुखद और नया अनुभव है जो कारे कभी शान हुआ करती थी उन्हें अभी भी बचाये रखा गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here