ईएसआई हॉस्पिटल में डॉक्टरों और नर्सों को संक्रमण से बचाने हेतु विहिप ने बांटे पीपीई किट

0
568

भारत चौहान नई दिल्ली, विश्व हिन्दू परिषद प्रांत अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना जी के नेतृत्व में पूर्वी दिल्ली में स्थित ईएसआई हॉस्पिटल विवेक विहार झिलमिल में डॉक्टरों और नर्सों को संक्रमण से बचाने वाली पीपीई किट, सेनिटाईजर एवं बेड शीट कवर का वितरण किया। अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों ने विहिप दिल्ली कहा अस्पतालों को सुरक्षा किट यानी पीपीई किट उपलब्ध कराई है। हम विहिप का आभार वियक्त करते है। हॉस्पिटल की चिकित्सा अधीक्षक ने विहिप के इस अहम योगदान पीपीई किट के लिए विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली प्रांत को विशेष आभार जताया साथ ही कहा कि अब हमें काम करने में अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी। विहिप ने पीपीई किट के साथ सैनेटाइजर और बेड सीट उपलब्ध कराया।
विहिप के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना जी, प्रांत कार्याअध्यक्ष श्री वागीश ईसर जी, प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख महेंद्र रावत जी, पूर्वी विभाग मंत्री श्री महेश जी, जिला मंत्री श्री दर्शन लाल जी समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए इस मौके पर मौजूद थे। प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना जी ने कहा हम आज यहाँ कोरोना वोरियर्स को दान देने नहीं बल्कि अभिनन्दन करने आये है उन्होंने बताया कि दिल्ली के सभी अस्पतालों को पीपीई किट देने का हमारा प्रयास है ताकि दिल्ली को इस महामारी के सामुदायिक संक्रमण से बचाया जा सके। विहिप ने बताया कि पीपीई, सैनेटाइजर और आहार वितरण के साथ ही अब दिल्ली के सभी स्वास्थ्यकर्मी, मीडियाकर्मियों, पुलिसकर्मियों के लिए फेस मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसका वितरण जल्द ही शुरु किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here