देशभर में कोरोना के स्वच्छता योद्धाओं का सम्मान कर विहिप ने मनाई अम्बेडकर जयंती

0
743

भारत चौहान नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद् ने आज देश भर में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती प्रशासनिक आदेशों का पालन करते हुए स्वच्छता योद्धाओं को सम्मानित कर मनाई। जगह-जगह ना सिर्फ वंचित समाज के बन्धु/भगिनियों को सुरक्षा मास्क / हेण्ड ग्लव्स / सैनिटाइजर इत्यादि बांटकर संकट के इस काल में उनका व उनके परिजनों का हालचाल जाना बल्कि बाबा साहब के चित्रों व मूर्तियों पर माल्यार्पण भी किया गया।

इस अवसर पर हरियाणा के रोहतक में भगवान वाल्मीकि बस्ती, पुराना राम लीला मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री श्री डॉ सुरेंद्र जैन ने देश में वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहे स्वच्छता योद्धाओं को नमन करते हुए कहा कि वैश्विक भयावय परिदृश्य को देखते हुए भारत में यह महामारी नियंत्रण से बाहर नहीं है और हमें आशा है कि हम सभी जल्द इस पर विजय प्राप्त कर लेंगे। इसका बड़ा श्रेय आप जैसे स्वच्छता योद्धाओं को ही जाता है। जो जीवन पर खतरा मोल लेकर भी देश को स्वच्छ रखे हुए हैं।

भारत के संविधान निर्माता व सामाजिक समरसता के पुरोधा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी को उनकी जयंती पर देश भर में उन्हें नमन करने हेतु स्वच्छता योद्धाओं को सम्मानित करने की इस कड़ी में राजधानी दिल्ली में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलावती अस्पताल के सामने वाली सेवा बस्ती में जहां विहिप के केन्द्रीय महा-सचिव श्री मिलिंद परांडे व दिल्ली के प्रांत अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना ने बाबा साहब के सच्चे कर्मठ कर्म वीरों को सम्मानित किया तो वहीं तिलक नगर में विहिप के केन्द्रीय संगठन महा-सचिव(संगठन) श्री विनायक राव देशपांडे के साथ दिल्ली प्रांत कार्याध्यक्ष श्री वागीश इस्सर व बजरंगदल तथा दुर्गा वाहिनी के प्रांत पदाधिकारियों ने बाबा साहब को नमन करते हुए स्वच्छता योद्धाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर विहिप कार्यकर्ताओं ने अस्पृश्यता विहीन समरस समाज की पुन: स्थापना का अपना संकल्प भी दोहराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here