अमेरिका-बांग्ला विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने आयी रिपोर्ट

0
726

ज्ञान प्रकाश काठमांडू, नेपाल में पिछले साल बांग्लादेशी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण पायलट में स्थितिजन्य जागरुकता का अभाव होना था । दुर्घटना में विमान में सवार 51 लोगों की मौत हो गयी थी। सोमवार को जारी जांच रिपोर्ट में यह पता चला कि बांग्लादेशी विमान का पायलट गंभीर मानसिक तनाव में था और उसे स्थिति का आभास नही हो पाया जिसके कारण उसने अचानक घबराहट में आकर विमान को उतारने की कोशिश की, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमानन दुनिया में पायलटों और अन्य लोगों के बीच ‘स्थितिजन्य जागरुकता यानी सिचुएशनल अवेयरनेस’ सामान्य तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है। एक पायलट जो परिस्थितिगत रूप से जागरुक है, उसे त्रिआयामी अंतरिक्ष के सापेक्ष हवाई जहाज के भौतिक स्थान के बारे में अच्छी समझ होनी चाहिए। विमान किस ऊंचाई पर है, वह काम कर रहा है या नहीं और विमानन से संबंधित कूट शब्दों के बारे में उसे सबकुछ पता होना चाहिए। ढाका से आ रहा अमेरिका-बांग्ला एयरलाइंस का विमान (फ्लाइट बीएस211) 12 मार्च 2018 को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते समय दूसरे प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में 51 लोग मारे गये और 20 अन्य घायल हो गये थे। मरने वालों में 28 बांग्लादेशी और 22 नेपाली नागरिक और एक चीनी नागरिक था। हादसे में विमान के पायलट और सह पायलट की भी मौत हो गयी थी। नेपाली अधिकारियों 43 पृष्ठ की जांच रिपोर्ट तैयार की है जिसे सोमवार को जारी किया गया। रिपोर्ट में दुर्घटना का संभावित कारण पायलट का गुमराह होना और स्थितिजन्य जागरुकता का भान नहीं होना बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here