केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुस्तफाबाद, करावल नगर और गोकलपुर विधानसभा में जनसभा को किया सम्बोधित दिल्ली में आम आदमी पार्टी की वही सरकार है जिसने दिल्ली को विकास के मामले में आगे ले जाने के बजाय 10 साल पीछे छोड़ दिया है- अमित शाह

0
898

भारत चौहान नई दिल्ली,दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के प्रत्याशीयों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए आज केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने मुस्तफाबाद, करावल नगर और गोकलपुर विधानसभा में विशाल नुक्कड़ जनसभाओं को सम्बोधित किया। इस नुक्कड़ जनसभा का उद्देश्य मुस्तफाबाद से प्रत्याशी श्री जगदीश प्रधान, करावल नगर विधानसभा से प्रत्याशी श्री मोहन सिंह बिष्ट एवं गोकलपुर से प्रत्याशी श्री रंजीत कश्यप के समर्थन में मतदान करने के लिए जनता को प्रेरित करना था। इस अवसर पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, निगम पार्षद व सैंकड़ों की संख्या में जनता उपस्थित थी।

उपस्थित जनसैलाब को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि आज मैं आपके सामने आने वाले चुनाव में भाजपा के मुस्तफाबाद से प्रत्याशी श्री जगदीश प्रधान, करावल नगर विधानसभा से प्रत्याशी श्री मोहन सिंह बिष्ट एवं गोकलपुर से प्रत्याशी श्री रंजीत कश्यप के लिए वोट मांगने आया हूं, लेकिन बिना सोच समझे आप किसी भी प्रत्याशी को न चुने क्योंकि पांच साल पहले आपने बिना सोचे समझे ऐसी पार्टी को चुना जिसने आपसे वादे तो किये लेकिन पूरा नहीं किया। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की वही सरकार है जिसने दिल्ली को विकास के मामले में आगे ले जाने के बजाय 10 साल पीछे छोड़ दिया है। आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल पुरानी वादों को याद नहीं रखते है लेकिन जनता को सब याद है कि उन्होने क्या वादे किये थे। सोनिया विहार में आप सभी के बच्चों के लिए कोई स्कूल नहीं खोला गया होगा यह बात मैं दावे के साथ कहता हूं। 500 नये स्कूल और 20 नये कॉलेज बनाने की बात तो की लेकिन पूरी दिल्ली में एक भी स्कूल कॉलेज खोलने की बजाय स्कूलों की स्थिति बद से बदत्तर कर दी। 9वीं कक्षा में 75000 छात्रों को फेल कर दिया और उन्हें दूबारा दाखिला नहीं दिया गया ताकि अपनी रिपोर्ट अच्छी बना सके। 700 से ज्यादा स्कूलों में प्रिसिंपल नहीं है 1063 स्कूलों में साईन्स की वींग ही नहीं है तो छात्र डॉक्टर व इंजीनियर के कैसे बनेगें। 19000 शिक्षकों की कमी है लेकिन दावा किया जाता है कि हम 25 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करते है। मैं जनता को बताना चाहता हूं कि दिल्ली की सरकार कुल बजट का 30 प्रतिशत से ज्यादा खर्च ही नहीं करती है तो शिक्षा पर खर्च का सवाल ही नहीं उठता। बच्चों का भविष्य अंधकार में है एक कक्षा में 70 छात्र पढ़ने को मजबूर है।

श्री अमित शाह ने कहा कि 15 लाख सीसीटीवी लगाने की बात कही थी लेकिन लगा नहीं पाये। 5000 डीटीसी बसों की वादा किया लेकिन 300 कलस्टर बसों को लाकर खानपुर्ति की गई। कान्ट्रेक्ट कर्मचारियों को पक्का करने व 8 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया लेकिन पूरा करना भूल गये। मुफ्त वाई-फाई की बात भी हवा-हवाई हो गई। बिजली 200 युनिट तक मुफ्त करने का नाटक किया लेकिन लोगों के घर 5 से 6 हजार रूपये का भारी भरकम बिल भेजा है। वादाखिलाफी करते हुये पांच साल जनता के साथ धोखा किया। दिल्ली को स्वच्छ पानी देने का वादा करने वाले केजरीवाल दिल्ली की जनता को 21 शहरों में सबसे दूषित पानी पिला रहे है जिससे लोगों में बीमारियां घर कर रही है। केजरीवाल ने वादा किया कि सरकारी सुविधाएं नहीं लेगें लेकिन सत्ता में आने के बाद सबसे पहले अपने लिये घर लिया और सरकारी गाड़ी ली इसका जवाब जनता जरूर मांगेगी। इस सरकार ने पानी का बिल थोड़ा माफ किया और बदले में पानी से होने वाली बीमारियों से जनता को ग्रसित किया। कोई बीमार पड़े जाये या कोई गम्भीर बीमारी हो जाये तो अस्पताल का भारी भरकम बिल उसे सबसे ज्यादा परेशान करता है। मोदी जी ने देश के 60 करोड़ गरीबों को 5 लाख तक के इलाज के सारे खर्चें को देने के लिए आयुष्मान भारता योजना लागू की लेकिन केजरीवाल सरकार ने उसे दिल्ली में लागू नहीं होने दिया। दिल्ली में गरीब दम तोड़ देगा बिल देखकर लेकिन उसे लाभान्वित होने से केजरीवाल सरकार रोक रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here