ट्रेड फेयर: दर्शकों की उपस्थिति ने तोड़ा सारा रिकार्ड -शनिवार को संख्या पहुंची 42 के पार, मेला दर्शन के साथ ही शॉपिंग मस्ती

0
595

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली , यहां प्रगति मैदान में 14 नवंबर से चल रहे 39वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के 10वें दिन शनिवार को अन्य दिनों की अपेक्षा दर्शकों का जनसैलाव ज्यादा रहा। हालांकि मेला प्रशासन ने इस साल हर रोज अधिकतम 25 हजार लोगों को आने की अनुमति दी है लेकिन जगह की कमी के बावजूद इसकी रौनक कम नहीं हुई है। देश भर के राज्यों के स्टॉल पर भारी भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को सरकारी अवकाश होने से दर्शकों के आने का रिकार्ड ही टुटता दिखा। मेला नियंतण्रकक्ष की वरिष्ठ अधिकारी हेमा मैथी ने दावा किया कि आज करीब 40 से 42 हजार दर्शकों ने मेला का लुत्फ उठाया। जोकि एक रिकार्ड है। यह संख्या मेला में दर्शकों की व्यवस्था के मद्देनजर 17 हजार अधिक थी। कुछ समय के लिए भींड को नियंतण्रकरने के लिए प्रवेश द्वारों पर दर्शकों रोकना पड़ा।
मस्ती के साथ शॉपिंग भी:
रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ की ओर से में लगाए गए स्टाल में लोगों की भीड़ न सिर्फ ज्यादा ती बल्कि लोगों ने अपनी पॉकेट के हिसाब से खरीददारी भी करने में व्यस्त रहे। मेले में हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट से बने सामानों की खरीदारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। विशेषकर परिवार के साथ आये बच्चे मेले में लगे फूड जोन पवेलियन में विभिन्न तरह के व्यंजनों का स्वाद चाव से लेते नजर आ रहे हैं। शाम के समय मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लोग भरपूर मजा ले रहे हैं।
जवानों संग सेल्फी लेने की युवाओं में बढ़ी होड़:
मेले में पहुंच रहे युवाओं के बीच जवानों संग सेल्फी लेने की होड़ मची हुई है। हॉल नंबर 12 के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का स्टॉल है। साथ ही कोबरा बटालियन का भी स्टॉल हैं। इन दोनों स्टॉल में जवान पूरी वर्दी के साथ खड़े हैं। जिनके साथ रोजाना हजारों युवा व अन्य सेल्फी ले रहे हैं। यहां सेल्फी लेने वालों में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की है। स्टॉल पर तैनात अधिकारी ने बताया कि 12 नंबर हॉल में बने राज्यों के पवेलियन में आने वाले लगभग सभी लोग जवान के पास आते हैं। उनके साथ सेल्फी लेते हैं। कई लोग तो ऐसे होते हैं जो ग्रुप फोटो के लिए परेशान करते हैं। सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन दोनों ने सेल्फी के लिए अलग से जवान तैनात किए गए हैं। सीआरपीएफ की दो महिला जवान और कोबरा बटालियन के तीन जवानों के साथ दर्शक सेल्फी लेने में मस्त रहते हैं। अधिकारी ने कहा कि शायद ही कोई ऐसा पल हो जब लोगों की फोटो खिंचवाने का मंच दर्शकों से खाली हो। हव वक्त सल्फी लेने वालों की लाइन लगी रहती है।
भारत माता की जय के नारे:
सीआरपीएफ के स्टॉल पर आने वाले लोगों को सेना के महत्व के बारे में बताया जाता है। यहां आने वाले सभी लोग भारत माता की जय और सेना की जय के नारे लगाते हैं। नारे लगाने में छोटे बच्चों की संख्या ज्यादा है। पहले वह जवानों को सैल्यूट करते हैं फिर उनके नारे लगाते हैं। पिछले कुछ सालों से लोगों का सेना के प्रति प्यार और मोह बढ़ रहा है। लोग सेना की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here