तीन भारतीयों पर लगा भेदिया कारोबार का आरोप

0
674

नई दिल्ली/न्यूयॉर्क: अमेरिका में एक भारतीय आईटी कॉन्ट्रैक्टर, उसकी पत्नी और पिता पर भेदिया कारोबार का आरोप लगा है। आईटी कॉन्ट्रैक्टर ने एक निवेश बैंक कींिसगापुर शाखा में काम करने के दौरान ग्राहक संबंधी गोपनीय जानकारी चुरा ली थी और वह जानकारी उसने गैरकानूनी ढंग से दूसरों को दी।

सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने एक वक्तव्य में कहा कि भारतीय नागरिक 36 वर्षीय राजेर ने विलय, अधिग्रहण और निविदा प्रस्ताव के बारे में गैर सार्वजनिक जानकारी भारत में रहने वाली अपनी पत्नी दीप्ति गंदरा (33) और पितांिलगा राव गन्नामानेनी (68) को दी। राजेर का अंतिम ज्ञात पतांिसगापुर का है।

एसईसी ने इस कथित कारोबार के सिलसिले में अमेरिका के तीन ब्रोकरेज खातों से जुड़ी संपत्तियों और अमेरिका के एक बैंक खाते पर कुर्की का अदालती आदेश प्राप्त कर लिया है। एसईसी की शिकायत में कहा गया है कि दिसंबर 2013 से अगस्त 2016 के बीच राजेर ने निवेश बैंक में सीनियर सॉफ्टवेयर कंसल्टैंट के अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कम से कम 40 विलय, अधिग्रहण, निविदा प्रस्ताव तथा निवेश बैंक के ग्राहकों से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण, संवेदनशील तथा बेहद गोपनीय जानकारी चुरा ली। यह जानकारी उसने अपनी पत्नी तथा पिता के साथ साझा की, जिन्होंने उसका इस्तेमाल करते हुए करीब 6 लाख डॉलर का नाजायज लाभ उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here