जीएसटी वाषिर्क रिटर्न जमा कराने की अंतिम तिथि बढकर 31 मार्च हुई

0
672

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) वाषिर्क रिटर्न जमा कराने की अंतिम तिथि तीन महीने बढाकर 31 मार्च 2019 कर दी है। अब कारोबारी 31 मार्च तक वाषिर्क रिटर्न जमा कर सकते हैं। इससे पहले जीएसटी वाषिर्क रिटर्न फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2018 रखी गई थी। वाषिर्क रिटर्न फॉर्म में जीएसटी के तहत पंजीकृत इकाइयों को बिक्री, खरीद और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) की पूरी जानकारी देनी होती है।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा-शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने बयान में कहा, ’सक्षम प्राधिकरण ने जीएसटीआर-9, जीएसटीआर-9ए और जीएसटीआर-9सी फॉर्म दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढाकर 31 मार्च 2019 करने का फैसला किया है। इससे संबद्ध जरुरी फॉर्म जल्द ही जीएसटी पोर्टल पर उपलब्ध कराये जायेंगे।’

व्यापारी और उद्योगपतियों ने जीएसटी की वाषिर्क रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि बढाने की मांग की थी। ईवाई में भागीदार (कर) अभिषेक जैन ने कहा कि उद्योगपतियों को जीएसटीआर-9 और जीएसटीआर- 9सी में भरने वाली जरुरी जानकारियों को एकत्र करने के लिये दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here