तीन स्वर्ग रथ जनता को समर्पित, मुफ्त में मिलेगी सुविधा

0
1967

भारत चौहान नई दिल्ली , अग्रवाल विकास मंच दिल्ली प्रदेश की ओर से पूर्वी दिल्ली के कड़कडडूमा मेट्रो स्टेशन के सामने एक बैंक्वेट हाल में तीन स्वर्ग रथ (शव वाहन) व एक फूड वैन जनता को समर्पित किया गया। इस मौके पर विास नगर के विधायक ओम प्रकाश शर्मा, पाषर्द गुंजन गुप्ता, बबिता खन्ना, पूर्व पाषर्द कल्पना जैन, ईडीएमसी के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल समेत कई गणमान्य मौजूद थे। संस्था के अध्यक्ष सीए राधेश्याम बंसल ने इस मौके पर कहा कि मोक्ष को प्राप्ति करने के बाद दिवंगत शव वाहन सहजता से नहीं मिल पाता है। अस्पतालों के बाहर शव ले जाने वाले वाहन है लेकिन वे मृतक परिजनों से अनाप सनाप किराया मांगते हैं। अब ऐसे लोगों के लिए शुरू की गई शव वाहन सुविधा मुफ्त में प्रदान की जाएगी। संस्था ऐसे ही 50 वाहन जनता को समर्पित करने के लिए प्रयासरत है।
ऐसे मिलेगी सुविधा:
दिल्ली वासियों के लिए शव वाहन व भोजन वाहन की सुविधा सभी के लिए नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी जिसके लिए फोन नंबर 78279 12701 या 78279 12702 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के सभी वर्गों से संस्था की सदस्यता ग्रहण कर संस्था को मजबूत करने का आहवान विजय भरतीया सचिव व रविंद्र कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष ने किया ताकि जनिहत कार्यों को और अधिक गति दी जा सके। हरित सेवा मिशन के सहयोग से आए हुए सभी लोगों को गमला सहित पौधा वितरण किया ताकि दिल्ली को पर्यावरण की दृष्टि से प्रदूषण मुक्त किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here