रहत की बात -करदाताओं को 24 घंटे में मिलने लगेगा कर रिफंड

0
690

भारत चौहान नई दिल्ली, करदाताओं को 24 घंटे के भीतर रिफंड देने के लिए राजस्व विभाग दो साल के भीतर एक तंत्र बनाएगा। तंत्र यह सुनिश्चित करेगा कि सभी रिटनरें की जांच-पड़ताल 24 घंटे के भीतर हो जाए और साथ ही साथ रिफंड भी जारी हो जाए। एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही।सरकार ने पिछले महीने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे को उन्नत बनाने के लिए 4200 करोड़ रपए स्वीकृत किए हैं। इससे रिटर्न, रिफंड, कर अधिकारी एवं करदाताओं का आमना- सामना नहीं होने और सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद मिलेगी। राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने कहा कि मौजूदा समय में रिफंड का काम स्वचालित तरीके से आनलाइन होता है। इस वर्ष में 1.50 लाख करोड़ रपए का रिफंड सीधे बैंक खातों में भेजा गया है। अब रिफंड पण्राली को ज्यादा उन्नत बनाया जा रहा है ताकि 24 घंटे के भीतर लोगों को रिफंड मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here