पूर्वांचल बैंक कर्मचारियों को सरकार उनका पूरा हक दे।मांगे नही माने जाने तक जारी रहेगा आंदोलन। एन. बी.सिंह

0
1505

भारत चौहान,गोरखपुर में 26 मार्च से चल रही पूर्वांचल बैंक कर्मचारियों की 3 दिन की हड़ताल जारी है और देशभर के 30000 बैंक शाखाओ के लगभग 1 लाख अधिकारी और कर्मचारी इस हड़ताल को अपना समर्थन दे रहे है।आपको बता दे कि इस हड़ताल में पूर्वांचल बैंक ऑफिसर्स एवम एम्पलयोईज दोनो का समर्थन प्राप्त है।
आज पत्रकारों से बात करते हुए पूर्वांचल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संरक्षक श्री एन बी सिंह ने कहा कि पूर्वांचल बैंक कर्मचारियों पर सरकार का अत्याचार अब और बर्दाश्त नही किया जा सकता।हमने अपनी मांगों को लेकर कई बार राज्य और केंद्र सरकार को लिखित ज्ञापन दिया,धरने प्रदर्शन किए लेकिन हमारी मांगो को नजरअंदाज किया गया जिसे अब बर्दाशत नही किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि हमने बाकी बैंक कर्मचारियों की तरह कुछ जायज मांगे सरकार के सामने रखी है और हमे उम्मीद है सरकार इस मामले में जल्द संज्ञान लेकर हमारी हड़ताल को खत्म करेगी।

प्रमुख मांगे ———-

सरकार से हमारी मांगे है।कि

1 -सरकार SLP वापिस लेकर पेंशन PF लागू करे।

2 -सरकार इन बैंकों के निजीकरण पर तुरंत रोक लगाए।

3 – अनुकंपा के द्वारा की गईं नियुक्तियों को 5 सितंबर 2014 से लागू करे।

4 -कम्प्यूटर इंक्रीमेंट लागू करे

5 -सेवा शर्तों में समानता लाए।

6 -IBA को RRBS के लिए एक फोरम बनाये।

7 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को उचित वेतन मिले।

इस मौके पर संस्था के प्रेजिडेंट राजेश सिंह ने कहा कि सरकार से हमारी लड़ाई सिर्फ हमारे हको की लड़ाई के लिए है।इस संबंध में हमने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भेज दिया है हमे उम्मीद है कि सरकार इस समस्या का समाधान जल्द निकाल लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here