मौसम की आद्र्रता में गिरावट, फिर भी डेंजर हुआ डेंगू! -40 दिनों में 4 ने तोड़ा दम, अब तक 3732 मामले दर्ज -स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, स्वास्थ्य एजेंसियों को किया एलर्ट -रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग चलाएगा घर घर सघन अभियान

0
699

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली , मौसम की आद्र्रता में तेजी से गिरावट होने के बावजूद राजधानी में डेंगू डेंजर्स होने लगा है। बीते 40 दिनों में 4 लोगों की मौत के आगोश में लेने के साथ ही इस वर्ष अब तक राजधानी के साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कारपोरेशन (एसडीएमसी), नार्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कारपोरेशन (एनडीएमसी), ईस्ट दिल्ली म्यूनिसिपल कारपोरेशन (ईडीएमसी) कुल 3732 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बीते एक सप्ताह में 75 नए मामले दर्ज किए गए हैं। एम्स के निदेशक एवं रेसिपिरेटरी यूनिट के प्रमुख डा. रणदीप गुलेरिया के अनुसार भले ही तापमान कम हो गया है लेकिन घरों के अंदर अभी भी मच्छरों का प्रजनन हो सकता है। बाहर के इलाकों में मच्छरों का प्रजनन हालांकि कम हो गया है। अभी भी इतना तापमान कम नहीं हुआ कि मच्छरों का प्रजनन बिल्कुल ही कम हो जाए। डेंगू का डंक आने वाले दिनों में ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
पिछले साल के मुकाबले सर्दियों में मामले बढ़े:
दिसंबर में पिछले साल डेंगू के कुल 81 मामले सामने आए थे। इस साल दिसंबर के पहले ही सप्ताह में डेंगू की वजह से 75 लोग बीमार हो गए। इसी तरह पिछले माह डेंगू के मामलों ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ा था। इस साल नवंबर में डेंगू ने 1062 मामले सामने आए थे। यह पिछले पांच सालों में सबसे अधिक थे। नवंबर माह में साल 2017 में डेंगू के 816, साल 2016 में 655, 2015 में 841, 2014 में 444 और 2013 में 889 डेंगू के मरीज सामने आए थे।
एसडीएमसी सबसे ज्यादा मामले:
इस सप्ताह सामने आए डेंगू के सबसे अधिक मामले दक्षिणी नगर निगम के क्षेत्र में पाए गए हैं। इस इलाके के सप्ताहभर में कुल 15 लोग डेंगू से बीमार हुए। वहीं ईडीएमसी क्षेत्र से कुल पांच मामले सामने आए। एक डेंगू का मरीज दिल्ली कैंट क्षेत्र में सामने आया और अन्य 54 मामलों का पता नहीं चल सका।
डेंगू फीवर ट्रेंड बदला:
दक्षिणी नगर निगम के जनस्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस साल 14 दिसम्बर तक डेंगू के कुल 2732 मामले सामने आए। और चार लोगों की मौत डेंगू की वजह से हुई है। सोमवार को नई रिपोर्ट में यह ग्राफ बढ़ने की उम्मीद है। इस साल डेंगू के डंक की सक्रियता पिछले साल के मुताबले कम है। पिछले साल आठ दिसंबर तक डेंगू के 4681 मामले सामने आ चुके थे और इस बीमारी की वजह से 10 लोगों ने जान गंवाई थी।
विशेषज्ञों ने चेताया:
मैक्स कैथलैब के निदेशक डा. विवेका कुमार के अनुसार अभी तापमान 16 या 20 डिग्री से अधिक कम नहीं हुआ है। ऐसे में डेंगू के मच्छरों का प्रजनन हो सकता है। यह मच्छर दिन में काटता है। इस मौसम में घरों के अंदर मच्छरों का प्रजनन बाहर के मुकाबले अधिक हो सकता है। ऐसे में सावधानी बरतें कि घरों में पानी न जमा हो।
प्लेटलेट्स पर रखें नजर:
कार्डियलॉजिस्ट डा. रजनीश मल्होत्रा के अनुसार डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स की संख्या कम होने से अधिक चिंताजनक उनका ब्लड प्रेशर कम होना है। डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स की संख्या कम होने से पहले मरीज के रक्तचाप की निगरानी अधिक महत्वपूर्ण है। प्लेटलेट्स कम होने से व्यक्तिकी जान जाने का खतरा जितना है उससे कहीं अधिक खतरनाक उसकी शिराओं को जोड़ने वाली कैपिलरी के लीक होने से है। व्यक्ति के ब्लड प्रेशर कम होना इसका एक महत्वपूर्ण लक्षण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here