डिजायनर्स की गलती से लगे थे भारत समर्थित बैनर पाकिस्तान में इस मामले में कई गिरफ़्तारी

0
633

भारत चौहान इस्लामाबाद, पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस्लामाबाद के विभिन्न हिस्सों में नजर आए भारत समर्थक बैनरों का कारण डिजायनरों की गलती और कार्यकर्ताओं की भाषा का कमजोर होना था। मंगलवार को दिखे उन बैनरों में जम्मू कश्मीर संबंधी फैसले का स्वागत करते हुए भारत का समर्थन किया गया था। बैनर पर शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत का एक संदेश छपा हुआ था। बैनरों पर लिखा था, ‘‘महा-भारत : एक कदम आगे। आज जम्मू कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान, पीओके लेंगे। मुझे विास है कि देश के प्रधानमंत्री अखंड हिन्दुस्तान का सपना पूरा करेंगे।’’ जिला मजिस्ट्रेट, इस्लामाबाद ने इस घटना की जांच का आदेश दिया था। इस्लामाबाद के जिला आयुक्त हमजा शफकत ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया कि जांच पूरी हो गई है और इस मुद्दे से जुड़े हर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बैनरों की जांच पूरी हो गयी। सभी लोग गिरफ्तार किए गए, उनके बयान दर्ज किए। यह मुख्य रूप से डिजाइनर द्वारा एक तकनीकी गलतफहमी : त्रुटि का मुद्दा है। उनका इरादा भारत के विस्तारवादी उद्देश्यों को उजागर करना था। हमारे दुश्मन इस तरह का कदम उठाने की हिम्मत नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि जिन कार्यकर्ताओं ने बैनर लगाए थे, उनकी भाषा अच्छी नहीं थी। ‘‘वे वास्तव में युवा कार्यकर्ता हैं जिन्हें अपने व्याकरण में सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बैनर लगाने वालों ने संबंधित अधिकारियों से अनुमति नहीं ली थी। इसीलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here