भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचलियों व परप्रांतियों के अपमान को बर्दास्त नहीं करेगी जब तक केजरीवाल जनता से माफी नहीं मांग लेते, हमारा संघर्ष जारी रहेगा-विजय गोयल

0
583

भारत चौहान नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर आज दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्री विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा बिहार, उत्तर प्रदेश व पूर्वांचल के लोगों को दिल्ली के अस्पतालों पर बढ़ते बोझ के लिए जिम्मेदार बताना दुर्भाग्यपूर्ण है। केजरीवाल सरकार अपनी अकर्मण्यता का ठीकरा बिहार से आये लोगों पर फोड़ रही है। इस मामले की भर्तस्ना करते हुये उन्होंने प्रेस वार्ता की जिसमें दिल्ली प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री प्रत्यूष कंठ एवं प्रवक्ता श्री हरीश खुराना उपस्थित थे।

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जिस तरह के बयान दिये उससे बिहार, उत्तर प्रदेश, पूर्वांचलियों व परप्रांतियों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। यह बयान अपमानजनक है और ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान की हम भर्तस्ना करते हैं। दिल्ली भाजपा पूर्वांचलियों व परप्रांतियों के अपमान को बर्दास्त नहीं करेगी। जब तक केजरीवाल जनता से माफी नहीं मांग लेते, हमारा संघर्ष जारी रहेगा। बिहार से दिल्ली में आकर रह रहे लोग दिल्ली के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं, लेकिन केजरीवाल जानबूझ कर राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं। केजरीवाल आईआरएस के अधिकारी रह चुके हैं, उनसे इतनी उम्मीद की जा सकती है कि वो एनआरसी का सही मतलब जानते होंगे। एनआरसी विदेशी घुसपैठियों को निकालने के लिए है, फिर वो पूर्वांचलियों को क्यों अपमानित कर रहे हैं। मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि वो दिल्ली में बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों को केजरीवाल एनआरसी के अन्तर्गत उनको दिल्ली से बाहर करने के पक्ष में क्यों नहीं हैं, अपनी स्थिती स्पष्ट करें।

विजय गोयल ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठा कोई मुख्यमंत्री ऐसा बयान कैसे दे सकता है कि बिहार से लोग 500 रूपये का टिकट कटवाकर आते हैं और दिल्ली में 5 लाख रूपये का मुफ्त ईलाज कराकर चले जाते हैं। केजरीवाल को दिल्ली में आये पूरे पांच साल भी नहीं हुये और यह पूर्वांचली कई सालों से दिल्ली के विकास में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार में एक भी नया अस्पताल नहीं बना, जो इन्फ्रास्ट्रक्चर दिल्ली का है वो पहले का है और जब आपने कुछ किया ही नहीं तो ऐसा बयान जानबूझकर क्यों दिया जा रहा है। केजरीवाल बिहार से आने वाले ऐसे लोगों की सूची जारी करें, जिन्होनें 5 लाख रूपये का मुफ्त ईलाज दिल्ली सरकार के अस्पतालों में करवाया हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here