डीजल और पेट्रोल को GST के दायरे में लाने के फैंसले से खुश हुई दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन पत्र लिखकर AICC का किया धन्यवाद

0
838

भारत चौहान नई दिल्ली , दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ऑल इंडिया ने कांग्रेस कमेटी और पार्टी अध्यक्ष श्री राहुल गांधी द्वारा अपने घोषणापत्र में डीजल एवं पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने के वायदे का स्वागत किया है .आज सस्था की और से जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति में में इन लोगो ने न सिर्फ इस फैंसले को इन लोगो के हितो में बताया बल्कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी का आभार भी जताया विज्ञप्ति में कहा गया है की कांग्रेस ने डीजल और पेट्रोल को GST के दायरे में लाने की जो घोषणा की है उसका संपूर्ण भारत का ट्रांसपोर्ट समुदाय एवं ट्रक मालिक आप के घोषणापत्र का स्वागत करता है ।ट्रांसपोर्ट व्यवसाय जिसे को भारत अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी माना जाता है आज महंगायी की मार से परेशान है।

दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष परमीत सिंह गोल्डी ने कहा की डीजल एवं पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने से सारे देश में डीजल एवं पेट्रोल के दाम लगभग 30 से 40% तक कम हो जाएंगे और समस्त भारत में लगभग एक ही कीमत हो जाएगी ।डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगभग Rs.15.33 सेRs.17.69 एव राज्यकर VAT लगभग17.24 प्रतिशत से28 प्रतिशत है जिसके कारण डीजल एवं पेट्रोल के दाम अलग-अलग राज्यों में विभिन्न है ।
डीजल एवं पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने से इनकी कीमतों में जो कमी आएगी उसका फायदा छोटे एवं बड़े सभी ट्रांसपोर्ट एवं ट्रक मालिकों को होगा साथ ही आम जनता की जेब पर भी इसका भारी फायदा होगा ।
डीजल एवं पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने की घोषणा के बाद संपूर्ण वास्तु पर समुदाय में एक नई आशा की किरण जाग गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here