आतंकवादियों को सबक सिखाया जायेगा : जेटली

0
554

भारत चौहान नई दिल्ली , केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आतंकवादियों को इस जघन्य कृत्य के लिए कभी नहीं भूलने वाला सबक सिखाया जाएगा। जेटली ने अपने ट्वीट में कहा, पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमला कायराना औरंिनदनीय आतंकी कृत्य है। राष्ट्र अपने शहीद सैनिकों को नमन करता है। हम सभी शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, आतंकवादियों को इस जघन्य कृत्य के लिए कभी नहीं भूलने वाला सबक सिखाया जाएगा। वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा और हर मुमकिन तरीके से इसका बदला लिया जाएगा। जम्मू कश्मीर के उरी में 2016 में हुए हमले के बाद से यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here