गणेश पूजन के साथ ही दस दिवसीय लीला मंचन शुरू -सजे लीला स्थल, चाकचौबध सुरक्षा

0
664

भारत चौहान नई दिल्ली, विघ्नहर्ता, र्निविघ्नकर्ता श्रीगणोश जी की विधि पूर्वक आरती पूजन के साथ ही 8 अक्टूबर तक चलने वाली लीलाओं का मंचन शुरू हो गया है। रविवार को सायं बेला में लीला स्थलों पर दर्शकों का आना प्रारंभ हो गया था। इंद्रदेवता ने दिन में कुछ क्षेत्रों में हल्की बुंदाबांदी लेकिन तेज बारिश नहीं होने से लीला कमेटियों के प्रबंधकों ने राहत की सांस ली। दशहरा 8 अक्टूबर को है और कुछ लीला समितियां 9 अक्टूबर को भरत मिलाप के साथ ही लीला मंचन का समापन करेंगी। अधिकांश लीला मंचों पर आज नारद मोह का भव्य एवं मनोहारी मंचन किया गया। डांडियां नृत्यु का आयोजन भी किया गया।
फूल फ्रूफ तैयारियों के साथ लीला मंचन:
अधिकांश लीला स्थलों पर सुरक्षा के चाकचौबध इंतजाम किए गए हैं। हाईटेक लीला मंचन दर्शकों को सहजता से दिखे इसके लिए हर स्तर पर लीला प्रबंधकों ने एलईडी टीवी के बढ़े स्क्रीन लगाए हैं। मोबाइल एप पर लाइव लीला का मचंन भी देखने की सुविधा है। अनुमान है कि दिल्ली शहर में करीब छोटी बड़ी एक हजार से अधिक लीला कमेटियां लीला मंचित करती है। मुख्य लीला का प्रदर्शन एतिहासिक लाल किला मैदान रहता है। यहां पर लवकुश लीला कमेटी व नवश्री धार्मिक लीला कमेटी लालकिला के ठीक सामने तो वहीं श्री धार्मिक रामलीला कमेटी, लालकिला के दाएं हिस्से में स्थित माधोपार्क में आयोजित की जा रही है। श्री अशोक विहार रामलीला कमेटी फेज एक की ओर से अशोक विहार फेज 4 स्थित मेजर ध्यान चंद स्टेडियम के नजदीक रामलीला मैदान में लीला का प्रारंभ हुआ। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डा. महेंद्र नागपाल के अनुसार मंचन निरंतर चलता रहे इसके लिए तीन अलग अलग स्टेज बनाए गए हैं। तो वहीं श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ की ओर से डीडीए ग्राउंड शनिवार को श्री सांई संध्या और रविवार को श्री श्याम बाबा खाटू नरेश की भजन संध्या के साथ ही गणोश आरती पूजन से लीला प्रारंभ किया। नव श्री धार्मिक लीला कमेटी, लालकिला के मंच आरती पूजन के लिए अयोध्या के संतों को आमंत्रित किया गया है। नवश्री केशव रामलीला कमेटी की ओर से जापानी पार्क में लीला का मंचन किया गया। श्री सनातन धर्म लीला कमेटी करोलबाग की ओर श्रीराम वाटिका में लीला मंचन की फूल प्रूफ तैयारियां की गई है। आदर्श रामलीला कमेटी अशोक विहार फेज दो के द्वारा भव्य डांडिया समारोह का आयोजन किया गया। प्रवीन कुमार के अनुसार मुंबई की पाश्र्वगायिका दूबे बहनों ने भक्तिमय संगीत प्रस्तुत किए। युवा भाजपा नेता सतीश गर्ग ने गणोश पूजन के साथ ही नारद मोह लीला का शुभारंभ कराया।
सुरक्षा के व्यापक प्रबंध:
अधिकांश लीला स्थलों व उसके आसपास तीन लेयर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। लवकुश लीला कमेटी के प्रधान अशोक अग्रवाल के अनुसार सीसीटीवी, पुलिस, सुरक्षा गार्ड के साथ ही स्वयं सेवी हर पल की निगरानी रखेंगे। लीला स्थल में प्रवेश करने से पहले हर दर्शक को मैटिल डिटेक्टर से गुजरना होगा।
पार्किंग का प्रबंध:
श्रीधार्मिक रामलीला कमेटी, माधोपार्क के रवि जैन के अनुसार दर्शकों को पार्किग की मुफ्त में प्रबंध किया गया है। बुजुर्गो, महिलाओं को लीला स्थल तक ले जाने के लिए बैटरी चालित रिक्शा का प्रबंध किया गया है। प्लास्टिक प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here