स्वाइन फ्लू : चौबीस घंटे में 10 नए मरीज – 13 अस्पतालों के वेंटिलेटर और आइसोलेशन वॉर्ड हुए फुल

0
499

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, राजधानी में स्वाइन फ्लू का प्रकोप कम होने की बजाय दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। चौबीस घंटे के दौरान 10 नये पोजिटिव मामले सामने आए है। इनमें से 4 सफदरजंग, तीन आरएमएल जबकि एक एक मरीज को क्रमश: डीडीयू, हिंदुराव, लोकनायक अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस वर्ष अब तक एच1एन1 यानी स्वाइन फ्लू के 905 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ऐसे में सरकार द्वारा मुहैया करवाई जा रही सुविधाएं भी कम पड़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली में स्वाइन फ्लू किस कदर पैर पसार रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में 19 सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए आइसोलेशन वॉर्ड और वेंटिलेटर रिजर्व रखे गए हैं जिनमें से 13 अस्पताल भर चुके हैं। जिन 6 अस्पतालों में कुछ गिने-चुने वेंटिलेटर और आईसोलेशन में जगह बाकी है।
हेल्पलाइन दे रही जानकारी:
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तर, वेंटिलेटर आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 011-22300012 से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को लेडी हार्डिंग, बाबा साहेब अंबेडकर, दीनदयाल उपाध्याय, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, महर्षि वाल्मिकी और हिंदूराव अस्पताल में वेंटिलेटर और आईसोलेशन वॉर्ड में जगह बची है। स्वाइन फ्लू के मरीजों को आम वॉर्ड में ही रखा जा रहा है जिससे दूसरे मरीजों पर भी इसका खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि यदि यह हाल रहा तो आने वाले समय में सभी अस्पताल स्वाइन फ्लू के पेशंट्स से फुल हो जाएंगे और अस्पतालों पर कई गुना ज्यादा बोझ बढ़ सकता है।
दिल्ली वाले सिर्फ फ्लू से बीमार हो रहे हैं:
डायरेक्टरेट जनरल हेल्थ सर्विसेज से मिले आंकड़ों के अनुसार एक जनवरी से लेकर कल शाम तक दिल्ली में 905 स्वाइन फ्लू के पेशंट्स अस्पताल में भर्ती हुए हैं जिनमें से 161 पेशंट्स दिल्ली के बाहर के हैं। इनमें से 15 लोगों की मौत हुई है जिसमें 11 आरएमएल, 3 सफदरजंग और एक मौत एम्स में हुई है। इन मरने वालों में दिल्ली का कोई भी मरीज नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here