सुषमा स्वराज का निधन देश में शोक की लहार , आखिरी ट्वीट में कश्मीर पर कहा था- ‘इसी का इंतजार था’

0
621

भारत चौहान नई दिल्ली,पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर पूरे देश में शोक की लहर है। बीजेपी ही नहीं, बल्कि विरोधी दलों के नेता भी सुषमा स्वराज के निधन से स्तब्ध हैं। निधन से महज तीन घंटे पहले ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के लेकर ट्वीट किया था। सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।’ देश और दुनिया में बेहतरीन वक्ता के तौर पर लोकप्रिय रहीं सुषमा ने एक बेहद शानदार राजनीतिक पारी खेलकर मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह दिया।

कश्मीर को लेकर किया था आखिरी ट्वीट

सुषमा के निधन की खबर के बाद बार-बार लोग उनके आखिरी ट्वीट को पढ़ रहे हैं जो बेहद मार्मिक है। एम्स ले जाने से महज तीन घंटे पहले ही उन्होंने एक ट्वीट किया था। यह ट्वीट जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक के लोकसभा में पारित होने को लेकर था। उन्होंने इस विधेयक के पारित होने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया था और जो पंक्ति लिखी थी ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें आभास हो गया हो कि वह इस दुनिया को छोड़कर जा रही हैं। सुषमा ने ट्वीट किया था, ‘प्रधानमंत्री जी-आपका हार्दिक अभिनंदन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।’
विदेश मंत्री के तौर पर शानदार रहा था कार्यकाल
पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा ने देश से बाहर रह रहे इंडियन डायस्पोरा के मन में विशेष स्थान बनाया था क्योंकि वह बिना देरी किए उनकी समस्याओं को सुलझा देती थीं। हाल ही में पाक जेल में बंद पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव के परिवार ने उनसे मुलाकात की थी और खुद तस्वीर भी साझा की थी। बता दें कि सुषमा के विदेश मंत्री रहते हुए भारत ने जाधव मामले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में उठाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here