सर्जन पिता और सर्जन पुत्र को सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रकाशन पुरस्कार

0
647

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन प्रो. (डा.) राजू वैश्य एवं उनके पुत्र आर्थोपेडिक सर्जन डा. अभिषेक वैश्य को सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रकाशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार अपोलो हास्पीटल शिक्षा अनुसंधान फाउंडेशन (एएचईआरएफ) की ओर से दिए जाते हैं। अपोलो के वाषिर्क समोरोह में डा. प्रताप सी. रेड्डी ने दोनों पुरस्कार विजेताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कार प्रदान किए। डा. वैश्य को यह पुरस्कार ज्यादा वैज्ञानिक शोध पत्रों के प्रकाशन के लिए दिया गया है। वर्ष 2018 में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में डा. राजू वैश्य के 80 शोध प्रत्र प्रकाशित हुए। डा. अभिषेक को ‘जटिल आर्थोपेडिक फ्रैक्चर मामलों में 3 डी प्रिंटिंग के उपयोग पर उनके शोध पत्र के लिए पुरस्कार दिया गया। डा. अभिषेक वैश्य इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन हैं। इससे पूर्व उन्होंने सफदरजंग अस्पताल के सेंट्रल इंस्टीच्यूट आफ आर्थोपेडिक्स में वरिष्ठ रेसीडेंट के तौर पर भी काम किया। डा. अभिषेक वैश्य ने 30 साल की उम्र में पांच शीर्ष मेडिकल उपाधियां – एमबीबीएस, एमएस आर्थो, एमसीएच आर्थो, डिप सिकॉट, डीएनबी (आर्थो) और एमएनएएमएस हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here