वर्ल्ड किडनी डे और महिला दिवस पर दिल्ली पत्रिका की खास पड़ताल-पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा गुर्दा दान करने में दिलचस्पी लेती है

0
677

ज्ञान प्रकाश के साथ भारत चौहान
नई दिल्ली वर्ल्ड किडनी डे को लेकर लोगों में जागरु कता लाने के उद्देश्य से राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में गुर्दा की जांच अैार रोकथाम पर जोर दिया गया। एम्स में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नेफ्रोलॉजी यूनिट के अध्यक्ष डा. दीपक भौमिक ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुल आने वाले गुर्दा रोगियों में से 2 तिहाई महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि गुर्दा दान करने के मामले में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा दिलचस्पी लेती है। सफदरजंग अस्पताल के नेफ्रोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के अध्यक्ष डा. राजेश कुमार ने कहा कि गुर्दा रोकथाम के लिए साल में कम से कम एक बार सम्पुर्ण स्वास्थ्य की जांच जरूरी है। इसमें आरएमएल, एम्स समेत दस अन्य अस्पतालों के गुर्दा रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डा. राजेश ने मरीजों को गुर्दा रोग के कारणों, बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुरुष, स्त्री कोई भी अपना एक गुर्दा दान कर सकता है। उसके कामकाज पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है। अस्पताल की प्रवक्ता पूनम ढांडा ने कहा कि इसमें विभिन्न विभागों में उपचाराधीन मरीजों और उनके रिश्तेदारों ने भाग लिया। बतरा हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, तुगलका बाद में गुर्दा रोग विषयक गोष्ठी में डा. आरके हिमथानी ने कहा कि जीवनशैली में बढ़ते बदलाव अनियत्रित खानपान गुर्दा रोग की संभावना बढ़ाती है। डा. माजिद ए. तालीकोटी ने कहा कि जागरुकता से देश में गुर्दा विकृतियों संबंधी 40 फीसद मामले अब दूसरे स्टेज में पता लगाना संभव हो गया है। पहले यह चौथी पांचवे स्टेज में पता लग पाता था। डा. शरद मल्होत्रा ने कहा कि उच्च रक्तचाप, शुगर स्तर नियंत्रित रखें। बीएलके अस्पताल में डा. सुनील प्रकाश ने कहा ककि किडनी की बीमारी देश की कुल आबादी के 10 फीसद हिस्से को प्रभावित कर रही है। अपोलो हस्पिटल के डा. संदीप गुलेरिया ने काह कि तैरना, साइकलिंग, दौड़ना आदि जैसी शारीरिक गतिविधि को अपने रूटीन का हिस्सा बनाए। सफरजंग हास्पिटल में यूरोलॉजी यूनिट के प्रमुख डा. अनुप कुमार ने कहा कि हर महीने ज्यादा से ज्यादा एक किलोग्राम वजन घटाने का लक्ष्य बना। मोटापा से बचें। हर दिन 7 से 8 घंटे सोने का लक्ष्य जरूर रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here