सीतारमण ने किया अमेरिकी रक्षा नवाचार इकाई का दौरा

0
723

वा¨शगटन : अमेरिका या पर गयी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कैलिफोर्निया स्थित अमेरिकी रक्षा मांलय की नवाचार इकाई का दौरा किया और अमेरिकी अधिकारियों से राष्ट्रीय सुरक्षा में कारोबारी नवाचार की भूमिका पर चर्चा की।

भारतीय दूतावास के अनुसार, रक्षा मंत्री ने इकाई के प्रबंध निदेशक माइकल ब्राउन और उनकी टीम, इकाई के साथ काम करने वाले उद्योगपतियों के साथ भी बातचीत की है। दोनों देशों ने रक्षा विर्निर्माण में सहयोग करने की बात कही है।

रक्षा मंी इसके बाद होनोलुलु स्थित अमेरिका की ¨हद-प्रशांत कमान के मुख्यालय पहुंची। पर्ल हार्बर-हिकम के संयुक्त ठिकाने के डिप्टी कमांडर पी. फेंटन ने श्रीमती सीतारमण का स्वागत किया। यह अमेरिका की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी सैन्य कमान है।

रक्षा मंी पांच से सात दिसंबर तक की अमेरिकी या के दौरान इंडो-पैकोम के कमांडर एडमिरल फिलिप एस. डेविडसन से भी मुलाकात करेंगी। श्रीमती सीतारमण हवाई के पर्ल हार्बर-हिकम के संयुक्त ठिकाने का भी दौरा करेंगी और यहां अमेरिकी मिसाइल नाशक का जायजा लेने के बाद इंडो-पैकोम गतिविधियां का जायजा लेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here