एलआईसी, जीआईसी ने मुंबई में एअर इंडिया की इमारत की बिक्री में दिखायी रुचि

0
1098

भारत चौहान मुंबई, सरकार ने दक्षिणी मुंबई के महंगे व्यावसायिक केंद्र नरीमन प्वाइंट की एक पहचान बन चुकी एअर इंडिया की 23 मंजिला इमारत की बिक्री को लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं किया है। पर ऐसे किसी निर्णय से पहले ही एलआईसी और जीआईसी जैसी सर्वाजनिक क्षेत्र की कई कंपनियों ने इस संपत्ति में दिलचस्पी दिखायी है। उल्लेखनीय है कि एलआईसी और जीएआईसी के मुख्यालय एअर इंडिया की इमारत के पास स्थित हैं। एक समय में इसमें राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया का मुख्यालय हुआ करता था। एक अधिकारी ने जानकारी दी, ‘‘एअर इंडिया की इमारत की बिक्री को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं किया गया है। लेकिन कुछ कंपनियों, मुख्य तौर पर एलआईसी और जीआईसी जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, ने इसमें रूचि दिखायी है। यह जेएनपीटी के अतिरिक्त है।’’ इस समय 55,000 करोड़ रुपये से भी अधिक के कर्ज में डूबी एअर इंडिया ने वित्त वर्ष 2013 से जनवरी 2018 के बीच इस संपत्ति से किराये के जरिए 291 करोड़ रुपये जुटाए। सरकार ने जून में इस इमारत को जेएनपीटी को बेचने की बात शुरू की थी। कंपनी के प्रबंधक इसकी कुछ गैर जरूरी सम्पत्तियों को बचे कर रिण का बोझ हल्का करना चाहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here