सिसोदिया, जैन को अस्पताल से मिली छुट्टी

0
764

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, अनशन करते हुए स्वास्थ्य बिगड़ने पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में उपचाराधीन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सत्येंद्र जैन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दोनों को लोक नायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सनद रहे कि दोनों नेता उपराज्यपाल कार्यालय में अनशन कर रहे थे। मूत्र में कीटोन के स्तर बढ़ने और ब्लड शुगर स्तर घटने के बाद सिसोदिया को बीते सोमवार दोपहर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ने पर उन्हें रविवार देर रात लोकनायक जयप्रकाश नारायरण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा. जेसी पासी ने बताया कि दोनों ही मंत्रियों को सुबह करीब 10 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दोनों मंत्रियों की कीटोन और शुगर स्तर अब सामान्य है। मंगलवार सुबह मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी भी दी थी कि उनकी सेहत तेजी से सुधर रही है और वह अब कार्यभार संभालेंगे। ट्वीट के जरिए उन्होंने जानकारी दी कि उनका कीटोन स्तर 7.4 था और रक्तचाप 184/100 तक पहुंच गया था। इससे किडनी प्रभावित हो सकती थी। जबकि उपचार के बाद अब सब कुछ नियंत्रित है। चिकित्सकों ने अनुमति दी तो वह काम पर लौट आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here