केंद्रीय आयुष मंत्रालय इस वर्ष चौथा योग दिवस लालकिला मैदान में करेगा

0
1060
A view of the grand yoga assembly for Health & Harmony, organised by Brahma Kumaris, ahead of the International Day of Yoga-2016, at the Red Fort ground, in Delhi on June 19, 2016.

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली पिछले वर्ष वि योग दिवस पर ब्रह्मा कुमारी संस्था की ओर से लाल किला मैदान में आयोजित करीब 50 हजार लोगों का सामूहिक योग कार्यक्रम की सफलता देखते हुए केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने इस साल चौथी वि योग दिवस पर लाल किला मैदान में सामूहिक योग कार्यक्रम की जिमेवारी ब्रह्मा कुमारी संस्था (बीकेएस) को दी है।
लाल किला मैदान में दिल्ली तथा एनसीआर से 50 हजार से भी अधिक योग प्रेमी जनता भाग लेंगे, जिसमे आयुष मंत्रालय द्वारा आमंत्रित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसे की बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ आदि के दो हजार महिला कर्मी भी शामिल होंगे। सामूहिक योग कार्यक्रम को बीकेएस की मुख्य प्रशासिका 102 वर्षीया राजयोगिनी दादी जानकी नेतृत्व प्रदान करेंगे, योग की विधि बताते हुए योग की कमेंट्री से सामूहिक योग कराएंगे।
यह भी:
लाल किला मैदान में बीकेएस की ओर से संचालित चौथा वि योग दिवस कार्यक्रम में दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के निदेशक डेर्क सेंग्गार समेत कुछ वि के प्रख्यात इंटरफेथ लीडर्स जैसे की जमात-इ-इस्लामी के महासचिव मोहम्मद सलिम इंजीनियर, अंतरराष्ट्रीय बुद्धिस्ट फेडरेशन के महासचिव लामा लोबजांग, दिल्ली में यहुदी समुदाय के हेड प्रीस्ट इ.आई मालेकर एवं बहाई संप्रदाय के राष्ट्रीय न्यासी डा. एके मच्रेट आदि भाग लेंगे। ये लोग योग के बहुआयामी सुप्रभाव के ऊपर अपने भावना व्यक्त करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here