केजरीवाल की दुबई दौरे पर चुप्पी संदेह उत्पन्न करती है मनोज तिवारी

0
771

नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 11 नवंबर को ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के दुबई दौरे पर गंभीर सवाल उठाते हुये प्रश्न किया था। उन्होंने कहा कि आज 4 दिन बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री की चुप्पी गहरी साजिश की ओर इशारा करती है। उन्होंने कहा कि हर छोटी बात पर ट्वीट करने वाले मुख्यमंत्री ने आखिर दुबई जाने के बारे में चुप्पी क्यों साध रखी है ? यहां तक कि दिल्ली में किसी भी सिनेमा में जाने से लेकर, अपनी बीमारी के उपचार के लिए बैंगलूरू जाने की बातों को ट्वीट के जरिये सार्वजनिक करने वाले मुख्यमंत्री गंभीर सवाल उठाये जाने पर चुप क्यों हैं ? कुछ दिन पूर्व भी मैंने दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को आपके द्वारा नियंत्रित करने के लिये किये जाने वाले दावों पर प्रतिक्रिया जाननी चाही लेकिन आपकी चुप्पी के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा। आप चंदे के नाम पर दो नंबर के पैसे से एक नंबर करने के लिये दुबई तक चले गये। दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई आपको जनता की भलाई के लिये खर्च करनी चाहिये न कि दुबई में।

श्री तिवारी ने कहा कि आज दिल्ली की जनता को यह संदेह है कि आप ऐसे लोगों से मिले हैं जो कहीं न कहीं देश विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त पाये जाते हैं। कहीं न कहीं यह भी पता चला है कि आप वहां कई हवाला कारोबारियों से भी मिले हैं। क्या यह सच नहीं है कि आप उन लोगों से भी मिले हैं जिन लोगों का दिल्ली में कुछ बड़े टेंडर लेने में रूचि है। क्या कारण है कि आप दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते वहां सुरक्षा न लेकर वहां की प्राइवेट एजेंसियों की सुरक्षा में थे। क्या कारण है कि इस दुबई दौरो को इतना गोपनीय रखा जा रहा है? कुछ दिन पूर्व भी खालिस्तानी टैरर प्रमुख के निजी चैनल को दिये अपने इंटरव्यू में आम आदमी पार्टी को फंडिंग देने की बात कही गई थी। क्या दुबई में आप खालिस्तानी टैरर प्रमुख से मीटिंग करने तो नहीं गये थे। बोलिये केजरीवाल दिल्ली की जनता आपसे सवाल पूछ रही है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यह भी सवाल पूछा है कि क्या यह सच नहीं है कि आपके साथ हवाला कारोबार में आरोपी दागी मंत्री सतेन्द्र जैन भी उस दौरे में थे ? बार-बार मीडिया द्वारा भी एवं भाजपा द्वारा भी सवाल उठाये जाने पर भी चुप्पी साधकर रखना यह दर्शाता है कि दाल में बहुत कुछ काला है। श्री खुराना ने कहा कि बहुत जल्द गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर इस दौरे की जांच की मांग भी करेंगे क्योंकि कहीं न कहीं लगता है कि इस दौरे से देश को खतरा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here