डॉलर के मुकाबले में रुपया 14 पैसे नीचे पंहुचा

0
641

भारत चौहान , दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने और अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में कीमतों में आये उछाल से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में गुरुवार को भारतीय मुद्रा 14 पैसे की गिरावट में 71.24 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हो गयी।
बुधवार को यह 12 पैसे की तेजी में 71.10 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।
घरेलू शेयर बाजार में रही बढ़त के दम पर रुपये में आज आरंभ में तेजी रही। यह चार पैसे की बढ़त में 71.06 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और 70.92 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की पूँजी बाजार में बिकवाली से यह 71.29 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। एफपीआई ने पूंजी बाजार से 5.37 करोड़ डॉलर निकाले। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 14 पैसे लुढ़ककर 71.24 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here