आरपी सेंटर प्रमुख ने जड़ा रेजिडेंट्स को थप्पड़, रेजिडेंट्स आज से बेमियादी हड़ताल पर -सेंटर के चीफ डा. अतुल कुमार को हटाने की मांग पर अड़े रेजिडेंट्स -मरीजों को आज हो सकती है दिक्कतें

0
765

अर्शदीप कौर  नई दिल्ली, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) शुक्रवार का दिन मरीजों के लिए मुसीबत भरा हो सकता है। बृहस्पतिवार को देर सायं एम्स रेजिडेंट्स डाक्टर्स एसोसिएशन (एम्स आरडीए) ने कल से बेमियादी अस्पताल पर जाने की घोषणा की। सिर्फ इस दौरान आपातकाली सेवाएं ही चलेंगी। आरडीए एम्स प्रशासन से डा. आरपी सेंटर के प्रमुख डा. अतुल कुमार को हटाने की मांग कर रहे हैं।
हड़ताल की वजह:
बुधवार को सुबह डा. अतुल कुमार वार्ड्स का दौरा कर रहे थे। इस बीच उन्हें एक जूनियर रेजिडेंट्स को थप्पड़ जड़ दिया। उस वक्त अन्य रेजिडेंट्स के अलावा मरीज व उनके रिश्तेदार भी थी। डर और शर्म के मारे जूनियर रेजिडेंट हॉस्टल चला गया। दूसरे दिन जब वह एम्स प्रशासन से इस घटना की शिकायत करनी चाही तो उसे वक्त नहीं दिया गया। यह मामला आरडीए के संज्ञान में आया आज अपराह्न करीब 4 बजे एम्स आरीडीए के अध्यक्ष डा. हरजीत सिंह भट्टी ने नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया से मिला। आरडीए ने जिस जूनियर रेजिडेंट्स को डा.अतुल ने थप्पड़ मारा था उससे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने, तत्काल प्रभाव से आरपी सेंटर के प्रमुख पद से हटाने और पुलिस में मामला दर्ज करने की मांग की। सभी मांगे लिखित में लागू करने का दबाव बनाया। करीब घंटे भर टकराव के बाद भी डा. गुलेरिया ने कहा कि उन्हें तथ्य की जांच के लिए कुछ वक्त चाहिए। इस बीच आरडीए बैठक को बेनतीजा करार देते हुए शुक्रवार से बेमियादी हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया। रात 9 बजकर 20 मिनट समाचार लिखे जाने तक एम्स प्रशासन ने डाक्टरों की मांग को नहीं माना था। इससे यह तय माना जा रहा है कि शुक्रवार को मरीजों को ओपीडी में खासी दिक्कतें होने वाली है। इस बीच एम्स की प्रवक्ता डा. आरती विज ने फोन नहीं उठाया तो एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कल सुबह तक स्थिति संभाल लेंगे।
आज भी नहीं देखा मरीजों:
मरीजों का आरोप है कि डाक्टरों की आपसी लड़ाई में हमें ओपीडी में डाक्टरों ने नहीं देखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here