भारत चौहान
पोर्ट एलिजाबेथ, 13 फरवरी। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने फार्म में वापसी करते हुए शतक जडा जिससे भारत ने पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट मैच में आज यहां दक्षिण अप्रीका के खिलाफ सात विकेट पर विकेट पर 274 रन बनाए।
रोहित ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 126 गेंद में 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 115 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान विराट कोहलर्ी 36ी के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 और श्रेयस अय्र्य 30ी के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की।
तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडर्ी 51 रन पर चार विकेटी ने अंतिम ओवरों में दक्षिण अप्रीका को जोरदार वापसी दिलाई जिससे भारतीय टीम अंतिम आठ ओवर में 38 रन ही जुटा सकी।
रोहित का यह दक्षिण अप्रीका में एकदिवसीय मैचों में सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले यहां खेले 12 मैचों में उनका शीर्ष स्कोर 23 रन था जो उन्होंने जनवरी 2011 में मेजबान टीम के खिलाफ बनाया था।
मौजूदा दौरे में टेस्ट और वनडे की नौ पारियों में भी यह उनका शीर्ष स्कोर है। इससे पहले सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 47 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था।
इतना ही नहीं सेंट जार्ज पार्क पर भारत का यह सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले पांच मैचों में भारतीय टीम कभी यहां 200 रन के आंकडे को नहीं छू पाई थी और उसका सर्वोच्च स्कोर नौ विकेट पर 179 रन था जो उसने दक्षिण अप्रीका के खिलाफ फरवरी 1997 को बनाया।
श्रृंखला में 3-1 से आगे चल रहे भारत को इस मैदान पर पहली जीत का इंतजार है और अगर आज टीम जीत दर्ज करती है तो दक्षिण अप्रीका की सरजमीं पर पहली बार द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला जीत लेगी। भारत ने इस मैदान पर अब तक खेले पांचों मैच गंवाए है जिसमें चार हार उसे दक्षिण अप्रीका जबकि एक कीनिया के खिलाफ मिली।
दक्षिण अप्रीका के कप्तान ऐडन मार्करम ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद रोहित ने शिखर धवर्न 34ी के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन जोडकर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई।
धवन अच्छी लय में दिखे और उन्होंने कागिसो रबादर्ा 58 रन पर एक विकेटी के ओवरों में पांच चौके मारे। उन्होंने मोन्रे मोर्कल के ओवर में भी तीन चौके मारे लेकिन इसके बाद रबादा की शार्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप स्क्वायर लेग पर एंडिले फेहलुकवायो को कैच दे बैठे। उन्होंने 23 गेंद की पारी में आठ चौके जडे।
भारत के 50 रन आठवें ओवर में पूरे हुए। रोहित शुरू में जूझने के बाद लय में आ गए। उन्होंने रबादा पर छक्का जडा और फिर एनगिडी की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया।
रोहित ने जेपी डुमिनी का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ करते हुए 18वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने अगले ओवर में तबरेज शम्सी की गेंद पर एक रन के साथ अर्धशतक पूरा किया।
कोहली के खिलाफ शम्सी की गेंद पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने पगबाधा की विसनीय अपील की लेकिन तीसरे अंपायर ने भारतीय कप्तान को नाटआउट करार दिया।
रोहित ने शम्सी पर छक्के से कोहली के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की लेकिन भारतीय कप्तान इसके बाद गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए। रोहित ने आफ साइड में शाट खेला जिसके बाद कोहली रन के लिए दौड पडे। रोहित भी आगे बढे लेकिन फिर रन लेने से इनकार कर दिया मगर कोहली तब तक काफी आगे निकल चुके थे और डुमिनी के सटीक निशाने पर रन आउट हो गए। कोहली ने 54 गेंद का सामना करते हुए दो चौके मारे।
अंिजक्य रहाणर्ो 08ी भी इसके बाद रोहित की गलती का शिकार होकर रन आउट हुए जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 176 रन हो गया।
रोहित इसके बाद भाग्यशाली रहे जब 96 रन के निजी स्कोर पर रबादा की गेंद पर र्थड मैन पर शम्सी ने उनका बेहद आसान कैच टपका दिया।
रोहित ने इस जीवनदान का फायदा उठाकर शम्सी की गेंद पर दो रन के साथ 107 गेंद में अपने करियर का 17वां शतक पूरा किया।
रोहित हालांकि शतक पूरा करने के बाद एनगिडी की उछाल लेती गेंद पर क्लासेन को कैच दे बैठे।
हार्दिक पंड्यर्ा 00ी एक बार फिर नाकाम रहे और अगली गेंद पर क्लासेन को ही कैच थमा गए।
एनगिडी ने अपने अगले ओवर में अय्यर को भी क्लासेन के हाथों कैच कराया। भारत ने दो रन के भीतर तीन विकेट गंवाए।
भुवनेर ने 47वें ओवर में एनगिडी की गेंद पर चौके के साथ 41वें ओवर के बाद भारत की ओर से पहली बाउंड्री लगाई लेकिन एनगिडी ने महेंद्रंिसह धोनर्ी 13ी को पवेलियन भेजा।