रोहित ने जडेजा-मांजरेकर प्रकरण पर कहा, दूर रहने की कोशिश करता हूं

0
756

ज्ञान प्रकाश ,रविंदर जडेजा ने संजय मांजरेकर की ‘टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर’ की टिप्पणी पर गुस्से में प्रतिक्रिया दी थी लेकिन रोहित शर्मा ध्यान भंग करने वाली चाजों से दूर रहना सीख चुके हैं और उनका मानना है कि सक्रिय खिलाड़ियों के लिये यह एक चुनौती बनी रहेगी। कप्तान विराट कोहली ने बार बार कहा है कि टीम बाहर की बातों से परेशान नहीं होती और वे ड्रेंिसग रूम में होने वाली बातों पर ही ध्यान लगाते हैं। हालांकि जडेजा का पलटवार करके ट्वीट करना दिखाता है कि आलोचनओं को लेकर खिलाड़ी कितने संवेदनशील हो जाते हैं। इस ट्वीट में उन्होंने मांजरेकर के क्रिकेट आकलन की बराबरी उनके खेले गये मैचों की संख्या से की थी। जडेजा-मांजरेकर प्रकरण के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा, ‘‘देखिये, यह एक खिलाड़ी के लिये चुनौती हो सकती है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी तरह की ध्यान भंग करने वाली चीजें होती हैं, लेकिन हर व्यक्ति अलग है और यह निर्भर करता है कि उस विशेष घटना या हालात के बारे में वह किस तरह सोचना चाहता है।’’ रोहित ने इस वि कप में अब तक 647 रन बना लिये हैं, हालांकि उनका मानना है कि खुद को इनसे दूर रखने से मदद मिलती है क्योंकि इससे खिलाड़ी अपनी ही धुन में रहता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इन सबसे दूर रहना चाहता हूं और इंग्लैंड में अच्छे मौसम का लुत्फ उठाना चाहता हूं। मेरा परिवार यहां है। ज्यादातर समय मैं बस इसी में लगा रहता हूं और मैं इन बातों के बारे में बात नहीं करता। ’’ उन्हें लगता है कि हर खिलाड़ी को स्वीकार करना चाहिए कि जब तक वे खेल में हैं, आलोचनाओं को दूर करना बहुत मुश्किल होगा। लेकिन वह भी मानते हैं कि प्रदर्शन और उम्मीदों के बारे में लगातार बात करने से कोई भी परेशान हो सकता है। रोहित ने कहा, ‘‘आखिरकार हमारा काम यहां आकर अच्छा क्रिकेट खेलना और वि कप जीतना है। हम सभी यह जानते हैं। लेकिन बार बार किसी के कान में कुछ कहना सही नहीं है। इसलिये मुझे लगता है कि बतौर क्रिकेटर हमारे लिये अहम यही है कि इन सबसे पूरी तरह दूर रहो और अपने काम पर ध्यान लगाओ। ’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here