पीएम उज्जवला योजना से वंचित रह गए गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन देने संबंधी नियम में ढील -पेट्रोल पम्पों पर भी गरीब करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन -आईओ दिल्ली रीजन कार्यालय की अनुठी पहल

0
782

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली, राजधानी में अब तक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे उपभोक्ताओं के लिए रात की खबर है जिन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ अब तक नहीं मिल सका है। योजना में ढील दी गई है जिसके तहत अब उन्हें सिर्फ आधार कार्ड और राशन कार्ड देकर मुफ्त में मिलने वाला गैस का कनेक्शन और सिलेंडर, रेगुलेटर, ब्लू कार्ड मुफ्त में पाने के हकदार होगे। तीन साल के अंदर में अब तक देश भर में जिन 6 करोड़ उपभोक्ताओं को उज्जवला योजना दी गई है उसकी शर्त यह थी कि लाभ लेने वाले को अनुसूचित जाति/जनजाति का प्रमाणपत्र भी दिखाना पड़ता था। इस वजह से करीब 10 फीसद राजधानी में रह रहे गरीबों को इस सेवा का लाभ नहीं मिल सका।
बाराखंभा रोड़ स्थित इंडियन ऑयल (आईओ) के दिल्ली राज्य कार्यालय के दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक राजेंद्र साबू ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वर्ष 2020 तक 8 करोड़ लोगों को लाभ देने का प्रस्ताव है। योजना के दायरे में आने वाले लाभांवितों की सुविधा के लिए आईओ के सभी पेट्रोल पंपो पर गैस सिलेंडर लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। अब तक इस योजना का लाभ एससी/एसटी, अन्त्योदय अन्न योजना, राशनकार्ड धारक, अति पिछड़ा वर्ग, वनवासी, चाय के बागानों में कार्यरत जनजाति, नदी एवं द्वीप के किनारे रहने वाले परिवार, पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को जिनके पास गैस कनेक्शन दिया गया। नई व्यवस्था के तहत अब सभी राशन कार्ड धारक गरीब परिवारों को जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है, पीएम उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में कनेक्शन दिया जाएगा। इस योजना में सरकार 16 सौ रुपये का अंशदान करेगी।
केंद्रीय दिल्ली जिला नोडल अधिकारी भूपेंद्र सिंह के अनुसार दिल्ली में सबसे ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिला है। जिसमं 48 फीसद अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवार लाभांवित हुए हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला की नोडल अधिकारी स्नेहल बोन्डे ने बताया कि इस योजना की शुरूआत होने से पहले देश के करीब 62 फीसद परिवारों के पास गैस कनेक्शन उपलब्ध थे, जोकि 1 जनवरी 2018 को करीब 89.5 हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here