दिल्ली में हुआ स्टेशन मास्टरों का संकल्प महासम्मेलन ” स्टेशन मास्टरों से खचाखच भरा तालकटोरा स्टेडियम “

0
657

भूपेश गुप्ता,ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन का महासम्मेलन एवं 48 वीं द्विवार्षिकी आम सभा का शुभारंभ आज तालकटोरा स्टेडियम में शानदार तरीके से प्रारंभ हुआ । पूरे देश से आए 3000 से अधिक स्टेशन मास्टर्स इस सम्मेलन के साक्षी बने । सभी स्टेशन मास्टरों ने स्टेडियम में सफेद यूनिफॉर्म में उपस्थित होकर अनुशासित होने का अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया । पूरा स्टेडियम बर्फ की सफेद चादर से ढका प्रतीत हो रहा था।
प्रातः 8:00 बजे से ही देश के समस्त 68 मंडलों के 7500 स्टेशनों के प्रतिनिधि के तौर पर स्टेशन मास्टरों ने तालकटोरा स्टेडियम सफेद यूनिफॉर्म में पहुंचना प्रारंभ कर दिया। 10:00 बजे तक पूरा स्टेडियम खचाखच भरा नजर आया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय रेल राज्यमंत्री श्री मनोज सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया उन्होंने कहा कि स्टेशन मास्टर ही वह कैडर है जो भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करता है और ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन ही ऐसा संगठन है जो रेल हित के विकास में हेतु संकल्प रत है। सम्मेलन को चेयरमैन रेलवे बोर्ड श्री अश्विनी लोहानी जी, मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री राजीव सक्सेना, चेयरमैन रेलवे कमेटी, महासचिव ए आई आर एफ श्री शिव गोपाल मिश्रा , श्री गुमान सिंह जी एन एफ आई आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,प्रवर मण्डल परिचालन प्रबंधक दिल्ली आदि अधिकारियों ने सम्बोधित किया। ट्रेड यूनियन एआईआरएफ और एनएफआईआर से उपस्थित नेता गणों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।स्टेशन मास्टर के इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सफेद यूनिफॉर्म में उपस्थित होना रहा।कार्यक्रम में महिला स्टेशन मास्टरों की सहभागिता भी देश के विभिन्न स्टेशनों से हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here