जीसीसी बैठक में भाग नहीं लेंगे कतर के अमीर

0
768

रियाद, नौ दिसंबर। कतर ने कहा है कि खाड़ी देशों के नेताओं की रविवार को सऊदी अरब में हो रही बैठक में उसके अमीर भाग नहीं लेंगे। छह सदस्यीय खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) की सालाना बैठक कतर के साथ विवाद, यमन में युद्ध, सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या जैसे मुद्दों की पृष्ठभूमि में हो रही है।

सऊदी अरब ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को जीसीसी वार्ता में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन दोहा में विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह बैठक में शामिल नहीं होंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनके स्थान पर कतर का प्रतिनिधित्व विदेश राज्य मंत्री सुल्तान अल-मुरैखी करेंगे।

सऊदी अरब और बहरीन ने 2017 में कतर से राजनयिक संबंध तोड़ लिए थे। इन देशों का आरोप था कि कतर आतंकवाद का समर्थन करता है और उनके क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी ईरान से वह अपने संबंध बेहतर बना रहा है। कतर इन आरोपों से इंकार करता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here