पीडब्ल्यूडी ने शाहदरा फ्लाईओवर पर मरम्मत का काम शुरू किया

0
1083

ज्ञान प्रकाश
नयी दिल्ली दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के सबसे लंबे और सबसे पुराने शाहदरा फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। इस फ्लाईओवर पर कुछ दरारें देखी गईं थीं।
मरम्मत कार्य की वजह से अगले ढाई महीने तक इस पर यातायात प्रभावित हो सकता है।
दो किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर का निर्माण सन 2000 के शुरूआती सालों में किया गया था। इसका इस्तेमाल करके ढेर सारी गाडयिां गाजियाबाद और अन्य इलाकों में जाती हैं।
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने शाहदरा फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। हमने फ्लाईओवर पर सीलमपुर से दिलशाद गार्ड की ओर जाने वाली सडक को बंद कर दिया है और गाडयिों को फ्लाईओवर के नीचे से भेजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मरम्मत का काम ढाई महीने तक जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here