माॅरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीन कुमार गुरुद्वारा बंगला साहिब में हुए नतमस्तक दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने किया सम्मानित

0
498
भारत चौहान नई दिल्ली, 5 दिसंबरः माॅरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीन कुमार जुगनाथ आज अपनी धर्म पत्नी के साथ गुरुद्वारा बंगला साहिब मे नतमस्तक हुए।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा की अगुवाई में कमेटी द्वारा प्रधान मंत्री व उनकी पत्नी को सिरोपा और सममान चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
श्री सिरसा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी ने बहुत लम्बे समय अरदास की और गुरू साहिब के आगे अपने तरीके से आदरपूर्वक शुक्रिया भेंट किया। उन्होंने बताया कि प्रवीन कुमार की धर्म पत्नी ने बताया कि हम तीसरी दफा यहां आये हैं और इसलिए आये हैं क्योंकि हम जो अरदास यहां करके गये थे वह पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा विश्वास व आदर इस स्थान के प्रति है।
श्री सिरसा ने बताया कि नतमस्तक होने के बाद प्रधामंत्री व उनकी धर्म पत्नी ने गुरुद्वारा बंगला साहिब व सिख इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की व इस बात के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि सिख भाईचारा अलग-अलग मुल्कों के विकास के लिए अपना योगदान दे रहा है और यह बहुत ही बहादुर, निडर कौम है।
उन्होंने कहा कि यह बाला प्रीतम गुरु हरिकृष्ण साहिब जी की अपार बख्शिश है कि यहां हर व्यक्ति की अरदास पूरी होती है व लोग अपनी इच्छाएं मांगते हैं और पूरी होन के बाद नतमस्तक होते हैं।
इस मौके पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्य परमजीत सिंह चंडोक व अमरजीत सिंह पिंकी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here