तैयारियां पूर्ण, गणेश चतुर्थी आज, स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त

0
1542

भारत चौहान नई दिल्ली, राजधानी में गणेश चतुर्थी को भी लोग धूमधाम के साथ मनाते हैं। गणपति को घर लाकर विराजमान करने से लेकर उनके विसर्जन को भी धूमधाम से करते हैं। 10 दिन चलने वाले इस त्यौहार पर गणपति की स्थापना की जाती है। अखिल भारतीय ज्योतिष परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य कृष्णदत्त शर्मा के अनुसार गणेश उत्सव भाद्रपद मास की चतुर्थी से चतर्दर्शी तक यानी दस दिनों तक चलता है। इसके बाद चतुर्दशी को इनका विसर्जन किया जाता है। इस बार कोरोना काल के चलते यह सीमित दायरे में मनाया जाएगा। पंडालों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्तीसे पालन होगा।
पूजा का शुभ मुहूर्त पूर्वाह्न 11,07 बजे से अपराह्न 1. 42 बजे तक, दूसरा शाम 4.23 बजे से सायं 7. 22 बजे तक।
रात में 9. 12 बजे से 11. 23 बजे तक है।
मूर्ति विसर्जन मंगलवार 1 सितंबर 2020
इस समय न देखें चांद – 09:07 प्रात:काल से 09:26 रात्रि
चतुर्थी तिथि शुरू होगी – 11:02 पूर्वाह्न 21 अगस्त को 2020
पूजन सामग्री:
पान, सुपारी, लड्डू, सिंदूर, दूर्वा
विधि:
भगवान की पूजा करें और लाल वस्त्र चौकी पर बिछाकर स्थान दें। इसके साथ ही एक कलश में जलभरकर उसके ऊपर नारियल रखकर चौकी के पास रख दें। दोनों समय गणपति की आरती, चालीसा का पाठ करें। प्रसाद में लड्डू का वितरण करें।
ऊं गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें। प्रसाद के रूप में मोदक और लड्डू वितरित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here