राम मंदिर पर दिया गया प्रधानमंत्री का बयान VHP को नहीं आया रास

0
662

भारत चौहान VHP ने आज राम मंदिर पर मोर्चा खोलते हुए दो टूक शब्दों में कहा की अब VHP राम मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट के फैंसले का इन्तजार नहीं कर सकती है राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार अध्यादेश लाये जिससे मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो सके.
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस पर VHP अध्यक्ष अलोक कुमार ने कहा की हमें पता है कोर्ट इस मामले में जल्द सुनवाई नहीं करने वाली है ऐसे में सरकार राम भक्तो की भावनाओ का ध्यान रखते हुए तुरंत मंदिर निर्माण की पहल करे उन्होंने कहा की राम मंदिर पर प्राइवेट मेंबर बिल से कुछ नहीं होने वाला है एक मजबूत अध्यादेश ही इसका एकमात्र विकल्प है
अलोक कुमार ने कहा की VHP 31 जनवरी को कुम्भ मेले में संत समाज की एक बड़ी बैठक करने वाली है जिसमे राम मंदिर को लेकर एक बड़ी घोषणा की जा सकती है सारः ही उन्होंने कहा की vhp लगातार MP से मिलकर इस मामले में सहायता की अपील भी कर रही है
आपको बता दे की एक इंटरव्यू में मोदी ने साफ कहा की राम मंदिर पर कोर्ट के फैंसले का ही इन्तजार किया जायेगा अध्यादेश लेन वाली कोई बात नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here