राजीव गांधी पर प्रस्ताव के मुद्दे को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा, भाजपा के तीन विधायक निलंबित विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा पगड़ी पर किया गया हमला

0
630

भारत चौहान नयी दिल्ली, दिल्ली विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर एक हालिया विवादास्पद प्रस्ताव को लेकर सदन में बृहस्पतिवार को जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद विपक्ष के तीन विधायक दिनभर के लिए निलंबित कर दिये गये और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी । भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को मार्शलों ने सदन के बीच में आने पर बाहर निकाल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सदन को स्थगित किये जाने के दौरान उनके साथ हाथापाई की गई और उनकी पगड़ी कथित रूप से जबरन गिरा दी गयी। दरअसल सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सिरसा ने सत्तारूढ दल के एक विधायक द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापसी को लेकर पेश एक कथित ’ हालिया प्रस्ताव में बदलाव’ को लेकर ’विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को हटाने’ के लिए नोटिस दिया। सिरसा के नोटिस पर गोयल ने कहा कि वे इसे स्वीकार नहीं कर सकते क्योंकि इस प्रकार का नोटिस 14 दिन पहले दिया जाना चाहिए। जब अध्यक्ष ने विपक्ष का अनुरोध ठुकरा दिया तो सिरसा सदन के बीचों बीच आ गए जिसके कारण गोयल को उन्हें सदन से बाहर निकालने का आदेश देना पड़ा। अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, सिरसा और भाजपा विधायक जगदीश प्रधान को सदन की कार्यवाही से दिन भर के लिए निलंबित कर दिया। इसके बाद अध्यक्ष ने सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। सिरसा ने आरोप लगाया, ‘‘मैं 1984 के सिख विरोधी दंगे पर चर्चा शुरु कराने के लिए अध्यक्ष के पास गया था..हमने एक प्रस्ताव पेश किया था कि कांग्रेस को हत्यारों की पार्टी घोषित किया जाए और मैंने अनुरोध किया कि यह प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा से पारित किया जाए। जैसे ही मैंने यह बात कही, अध्यक्ष ने मार्शलों से मुझे सदन से बाहर निकालने को कहा ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मार्शलों ने मेरी पगड़ी गिरा दी और मैंने उनसे आग्रह भी किया, ‘कृपया मेरी पगड़ी मत गिराइए। क्या इस विधानसभा में सिखों के बारे में बोलना अपराध है। आप विधायक जरनैलंिसह की उपस्थिति में मेरा अपमान किया गया और मुझे विधानसभा से निकाल दिया गया। ’’ गुप्ता और सिरसा ने भी सदन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि ‘‘प्रस्ताव की विषयवस्तु को बदला’’ गया क्योंकि सत्तारूढ दल आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहता है। सदन की कार्यवाही फिर से शुरु होने पर आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने सिरसा पर मार्शलों के साथ र्दुव्‍यवहार और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here